पुलिस ने फ़ूड डिलीवरी बॉय बन आरोपियों को दबोचा।

एक व्यवसायी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह बोरीवली नेशनल पार्क के पास सुबह की सैर के लिए निकला था तब दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उसकी सोने की चेन चुरा ली थी।

पुलिस ने फ़ूड डिलीवरी बॉय बन आरोपियों को दबोचा।

Mumbai (Himanshi Rajput) || मुंबई पुलिस के एक दस्ते ने दो अपराधियों को पकड़ने के लिए एक चालाक जाल बिछाया, पुलिस ने खुद को फ़ूड डिलीवरी एजेंट बनकर तीन दिनों तक संदिग्ध क्षेत्रों में गश्त करते रहे। एक अधिकारी के अनुसार पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और चेन स्नैचर्स को गिरफ्तार किया, इन चेन स्नैचर्स द्वारा मॉर्निंग वॉकर्स को निशाना बनाया जाता था।

जांच की शुरुवात तब की गई जब एक व्यवसायी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह बोरीवली नेशनल पार्क के पास सुबह की सैर के लिए निकला था तब दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उसकी सोने की चेन चुरा ली थी, जांच के दौरान पता चला की और भी चार मामलो में दोनों आरोपित ही शामिल है। दोनों आरोपियों के नाम फिरोज शेख व जफ़र जाफरी है। गौरतलब है की जफ़र जाफरी के खिलाफ और भी चोर-चपेटि के 15 केस चल रहे है।