चरखी दादरी में स्कूल-कालेजों में लगाए यातायात नियमों बारे में किया जागरूकता शिविर का आयोजन  

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम शिखा यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 को लेकर जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सेमीनार आयोजित किए जा रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा सरकारी, गैर सरकारी कर्मचारियों के अलावा आमजन को नए नियमों बारे जागरूक किया जा सके।

चरखी दादरी में स्कूल-कालेजों में लगाए यातायात नियमों बारे में किया जागरूकता शिविर का आयोजन  

चरखी दादरी।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व रोडवेज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सेमीनार आयोजित कर रोडवेज के ड्राइवरों को मोटर-व्हीकल के नए नियमों बारे जागरूक किया। इस दौरान नियमों को सख्ती से लागू करने के साथ-साथ कोताही बरतने वाले ड्राइवरों पर भारी-भरकम जुर्माना बारे भी अवगत करवाया। सेमीनार में मुख्यातिथि पहुंची सीजेएम शिखा यादव ने रोडवेज ड्राइवरों को यातायात नियमों अनुसार ही गाड़ी चलाने की सलाह देते हुए कहा कि ये ना मानें कि वे सरकारी नौकरी पर रोडवेेज ड्राइवर हैं, नियम सब पर लागू होते हैं।दादरी बस स्टैंड पर चालक प्रशिक्षण स्कूल में आयोजित सेमीनार में ड्राइवरों को यातायात के नए नियमों बारे जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम शिखा यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 को लेकर जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सेमीनार आयोजित किए जा रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा सरकारी, गैर सरकारी कर्मचारियों के अलावा आमजन को नए नियमों बारे जागरूक किया जा सके। यह अभियान अब स्कूल-कालेजों में भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने यातायात के नए नियमों की जानकारी दी और नए नियमों के उल्लंघन करने पर नए जुर्माने के प्रावधानों के बारे में बताया।वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने भी रोडवेज ड्राइवरों को नए नियमों व उनका पालन नहीं करने पर होने वाले जुर्माना बारे अवगत करवाया। रोडवेज जीएम धनराज कुंडू ने सेमीनार की अध्यक्षता करते हुए कहा कि रोडवेज का प्रत्येक कर्मचारी प्रण लें कि वह यातायात के नए नियमों अनुसार वाहन चलाएंगे। रोडवेज ड्राइवरों को दूसरों की जान बचाने व अपना फर्ज पूरा करने के लिए नियम फालों करने चाहिए।