जन सरोकार यात्रा ये जनता के मुद्दे लेकर करनाल में सीएम से करेंगे सीधा संवाद

हरियाणा की जनता के लिए कुछ करने की बजाए ऋणी बना दिया। ऐसे में वे किस मुंह से जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। क्योंकि सिर उठाकर आशीर्वाद नहीं मिलता, जनता के समक्ष सिर झुकाने से आशीर्वाद मिलता है। सीएम 20 फूट उपर से हवा-हवाई की बात करके घमंड दिखा रहे हैं जबकि सही मायनों में जनता का आशीर्वाद उनके पास बैठकर लेना चाहिए।

जन सरोकार यात्रा ये जनता के मुद्दे लेकर करनाल में सीएम से करेंगे सीधा संवाद

चरखी दादरी। स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रथयात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम जन आशीर्वाद के कुपात्र हैं। हरियाणा की जनता के लिए कुछ करने की बजाए ऋणी बना दिया। ऐसे में वे किस मुंह से जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। क्योंकि सिर उठाकर आशीर्वाद नहीं मिलता, जनता के समक्ष सिर झुकाने से आशीर्वाद मिलता है। सीएम 20 फूट उपर से हवा-हवाई की बात करके घमंड दिखा रहे हैं जबकि सही मायनों में जनता का आशीर्वाद उनके पास बैठकर लेना चाहिए। 9 सितम्बर को करनाल में जन सरोकार यात्रा के समापन पर जनता के मुद्दों के साथ सीएम से सीधा संवाद करके हरियाणा की सच्चाई बताएंगे।योगेन्द्र यादव स्वराज इंडिया की जन सरोकार यात्रा के दौरान चरखी दादरी में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी संजीव गोदारा के कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। योगेन्द्र यादव ने कहा कि जन सरोकार यात्रा के दौरान हरियाणा की मनोहर सरकार की कहानियों का कड़वा सच जनता को बता रहे हैं। 9 सितम्बर को सीएम सीटी करनाल में करेंगे यात्रा का समापन करते हुए जनता की समस्याओं को लेकर सीएम से सीधा संवाद करेंगे। संवाद के लिए सीएम को निमंत्रण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को उनके ही दावों से नापा जाए तो अब तक की सबसे बड़ी निकम्मी सरकार है।  हरियाणा में साढ़े पांच लाख युवाओं को नौकरी व मानदेय नहीं दिया ये सरकार ने भी माना है। देश सबसे ज्यादा बेरोजगार हरियाणा में। यादव ने कहा कि कांगे्रस ने प्रत्येक व्यक्ति पर ऋण चढ़ाने का कार्य शुरू किया था जो आज भाजपा सरकार में इस ऋण को दोगुना चढ़ा दिया है। प्रदेश की जनता के पास नये विकल्प के साथ स्वराज इंडिया आई है। जल्द ही जनता के समक्ष वैकल्पिक एजेंडा लेकर आएंगे। और सरकार की पोल खोलेंगे। यादव ने माना कि स्वराज इंडिया जीरों से चली है और अनुभव भी नहीं। लेकिन वे चुनावी आंधी में आगे बढऩे के लिए मैदान में आए हैं और आगे ही बढते रहेंगे। योगेंद्र ने कहा कि जल्द ही सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। इस दौरान दादरी विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी संजीव गोदारा सहित कई पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।