मथुरा के राजकीय बाल शिशु ग्रह में दो बच्चों की मौत और दर्जनभर बच्चों के बीमार होने के मामले में जिलाधिकारी मथुरा ने निलंबित कर दिया

बाल शिशु ग्रह में दर्जनभर बच्चे बीमार हो गए थे जिसमें आगरा इलाज के दौरान 6 माह और डेढ़ साल के दो मासूम की कल मौत हो गई थी आधा दर्जन बच्चों का मथुरा के सरकारी अस्पताल में और चार बच्चों का आगरा हायर सेंटर में इलाज चल रहा है

मथुरा के राजकीय बाल शिशु ग्रह में दो बच्चों की मौत और दर्जनभर बच्चों के बीमार होने के मामले में  जिलाधिकारी मथुरा ने निलंबित कर दिया

मथुरा के राजकीय बाल शिशु ग्रह में दो बच्चों की मौत और दर्जनभर बच्चों के बीमार होने के मामले में बाल शिशु ग्रह के प्रभारी कनिष्ठ लिपिक भुवनेश  कुमार को तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी मथुरा ने निलंबित कर दिया है साथ ही बाल शिशु ग्रह से खाद्य विभाग स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खाद्य सामग्रियों के सैंपल भी आज जांच करने के लिए ले लिए हैबाल शिशु ग्रह में दर्जनभर बच्चे बीमार हो गए थे जिसमें आगरा इलाज के दौरान 6 माह और डेढ़ साल के दो मासूम की कल मौत हो गई थी आधा दर्जन बच्चों का मथुरा के सरकारी अस्पताल में और चार बच्चों का आगरा हायर सेंटर में इलाज चल रहा है जिसमे से 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही हैडायरिया की बीमारी फैलने की बात सामने आ रही है दूध की बोतलों से एक दूसरे बच्चे को बिना धोए हुए दूध पिलाने के चलते इंफेक्शन फैलने के कारण यह बच्चे बीमार हुए है जिला प्रशासन की तरफ से बाल शिशु ग्रह के प्रभारी को लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया गया हैवाल शिशु ग्रह की नर्स बीना ने बताया कि पिछले 5 माह से बाल शिशु ग्रह का निरीक्षण नहीं हुआ है और ना ही जिलाधिकारी बाल शिशु ग्रह आए हैं फिर आखिर जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र दो से 3 दिन पहले निरीक्षण की बात क्यों कह रहे हैं क्या यह अपने आप को बचाने का प्रयास है दो मौत का जिम्मेदार आखिर होगा कोंन क्या जाँच ओर निलंबन ही काफी है