दिल्ली के बवाना जेजे कॉलोनी में यातायात नियमों और बेतहाशा बढ़े चालान खास कर ई-रिक्शा के बढ़े हुए चालान को लेकर कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन   

धरना प्रदर्शन में भाग लेने आए एक कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम इस बड़े हुए यातायात चालान से बहुत परेशान हैं और इससे छुटकारा चाहते हैं । अगर हमारी मांग अभी नही मानी गयी तो ये आंदोलन अगले महीने से और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा । उन्होने दिल्ली के ऑटो रिक्शा पर आई लव केजरीवाल के जवाब में कहा कि जैसा उन्होने काम किया हैं उस आधार पर अब हर कोई आई हेट यू केजरीवाल कह रहा हैं ।

दिल्ली के बवाना जेजे कॉलोनी में यातायात नियमों और बेतहाशा बढ़े चालान खास कर ई-रिक्शा के बढ़े हुए चालान को लेकर कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन   

 बाहरी दिल्ली के बवाना जेजे कॉलोनी में आज नए यातायात नियमों और बेतहाशा बढ़े चालान खास कर ई-रिक्शा के बढ़े हुए चालान को लेकर आज कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । इस मौके पर काँग्रेस पूर्व विधायक और किराड़ी जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सहित कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहें । इस दौरान केजरीवाल सरकार को घेरते हुए सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि बाक़ी सारे राज्यों के मुख्यमंत्री बढ़े हुए यातायात चालान शुल्कों पर विरोध में अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं लेकिन केजरीवाल चुप हैं। ई-रिक्शा यूनियन के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसे जन विरोधी सरकार कहा । जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है , हर पार्टी अपने विपक्षी पार्टी को घेरने का , उसपर आरोप लगाने का और लोगों में अपने लिए सहानुभूति बनाने का प्रयास कर रही है । इसी महर्षि वाल्मीकि हॉस्पिटल के स्वास्थ्य सुविधाओ पर केजरीवाल सरकार को घेरने के बाद आज बाहरी दिल्ली के बवाना के जेजे कॉलोनी में आम आदमी पार्टी पार्टी पर कॉंग्रेस फिर जमकर बरसी । कार्यक्रम कि अगुवाई करते हुए पूर्व काँग्रेस विधायक और किराड़ी जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने केजरीवाल पर तल्ख तेवर करते हुए उन्हे जन विरोधी सरकार कहा ।उन्होने कहा कि कोई ई रिक्शा चलाने वाला साधारण सा आदमी कैसे 15-15 हजार का चालान भरेगा । सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इसपर सवाल कर रहें हैं और लोगों कि तरफ से आवाज उठा रहे हैं लेकिन केजरीवाल एकदम चुप हैं...। उन्होने केजरीवाल के नीयत और मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हमारी काँग्रेस सरकार ने 15 साल में 13 अस्पताल बनवा दिये । सड़के बनवा दी, केजरीवाल ने एक अस्पताल बनवाया हो तो बताए । धरना प्रदर्शन में भाग लेने आए एक कार्यकर्ता ने बताया कि हम इस बड़े हुए यातायात चालान से बहुत परेशान हैं और इससे छुटकारा चाहते हैं । अगर हमारी मांग अभी नही मानी गयी तो ये आंदोलन अगले महीने से और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा । उन्होने दिल्ली के ऑटो रिक्शा पर आई लव केजरीवाल के जवाब में कहा कि जैसा उन्होने काम किया हैं उस आधार पर अब हर कोई आई हेट यू केजरीवाल कह रहा हैं  । इतना तो साफ हैं कि दिल्ली के चुनावी जंग में काँग्रेस विपक्ष को घेरने का कोई भी मौका नहीं हैं छोड़ रही । इस प्रदर्शन में लोगों की अच्छी ख़ासी भीड़ देखी गई, अब सियासी जंग में देखने वाली बात ये हैं कि जनता किसकी बातों से कितना प्रभावित होती हैं ।