कैथल पुलिस ने किया अवैध सैनिटाइजर का भांडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार...

टोकियो जापान की मशहूर कम्पनी बेस्टाइम के नाम से कैथल में बोगस हेंड सेनेटाइजर बनाने के मामले का सीआईए-1 द्वारा भांडाफोड़ करके आरोपी गिरफ्तार, हजारों लीटर तैयारशुदा सेनेटाइजर के अतिरिक्त करीब 5700 लीटर कच्चा माल, बोगस रैपर तथा लगभग 12 हजार खाली बोतल बरामदगी, घर में ही चल रही थी पूरी फैक्टरी |

कैथल पुलिस ने किया अवैध सैनिटाइजर का भांडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार...

कैथल (विपिन शर्मा) || कैथल पुलिस ने अवैध रूप से सैनिटाइजर का भंडारण करने और बिना अनुमति के भीड़भाड़ वाले इलाके में रखने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार किया है गौरतलब है कि कल सीआईए वन को सूचना मिली थी कैथल के मेन बाजार के अंदर बिना अनुमति के सैनिटाइजर बेचा जा रहा है सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सैनिटाइजर का जखीरा बरामद किया जिस पर कार्रवाई करते हुए कैथल सीआईए वन पुलिस ने किशोर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर अवैध रूप से भंडारण किए गए सैनिटाइजर का जखीरा बरामद कर लिया सैनिटाइजर के सैंपल लिए गए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि है |       सैनिटाइजर असली है या नकली है खुलासा करते हुए कैथल के डीएसपी कुलवंत ने बताया कि आरोपी मेन बाजार के अंदर किसी जापानी कंपनी का लेबल लगाकर सैनिटाइजर बिना अनुमति के पैक कर रहा था और यह पूरा काम भीड़भाड़ वाले इलाके में इसका घर है और वही पर यह सब चल रहा था आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर अहम तथ्य जुटाए जाएंगे |