हरियाणा के पलवल में गोरक्षक गोपाल की हत्या के मामले में आज यमुनानगर में सैकड़ो की संख्या में गोरक्षको ने जिला सचिवालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया

गोरक्षक प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा| उन्होंने मांग की है की चेयरमैन भानी मंगला को उसके पद से हटाया जाए और संपत्ति की भी जांच करवाई जाए।

हरियाणा के पलवल में गोरक्षक गोपाल की हत्या के मामले में आज यमुनानगर में सैकड़ो की संख्या में गोरक्षको ने जिला सचिवालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय)|| हरियाणा के पलवल में हुई गोरक्षक गोपाल की हत्या का मामला दिन ब दिन बढता ही जा रहा है। गोरक्षक की हत्या मामले में प्रदेश भर में गौरक्षक सड़को पर उतर रहे है। आज यमुनानगर में सैकड़ो की संख्या में गोरक्षको ने जिला सचिवालय  के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और गोसेवा आयोग के चेयरमैन भानी मंगला का पुतला फूंका| गोरक्षक प्रदर्शन करते हुए  जिला सचिवालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम SDM  को  ज्ञापन सौंपा| उन्होंने मांग की है की चेयरमैन भानी मंगला को उसके  पद से हटाया जाए और संपत्ति की भी जांच करवाई जाए।

वही जानकारी देते हुए गऊ संवर्धन न्यास के अध्यक्ष रोहित चौधरी ने बताया कि पलवल में गौ तस्करों द्वारा गौरक्षक गोपाल की  हत्या कर दी थी । आज 10 दिन होने को आए हैं और जो गौ हत्यारे हैं अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है और इसलिए हम आज प्रदर्शन कर रहे हैं| पूरे प्रदेश के अंदर बार-बार गौ रक्षकों की हत्याएं हो रही हैं ।

प्रशासन का ढोल मूल रवैया दिखाई दे रहा है और मुख्यमंत्री जी का रुख है वह मुसलमानों के फेवर में है जो गाय को काटने वाले हैं । इससे पहले भी वह एक दो गौ तस्करों  को 8 लाख रुपये मेवात के अंदर दे चुके हैं, लेकिन जब गौ रक्षक मारा जाता है तो उसके घर कोई भी मदद सरकार द्वारा नहीं की जाती, कोई प्रशासन की तरफ से उसके घर नहीं गया।  

यहां तक कि जो गौ तस्कर हैं वह भी गिरफ्तार नहीं हुए ।  इसलिए आज हमने गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानी मंगला का पुतला फूंका और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है और हमारी मांग है कि गौ रक्षक गोपाल के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता दी जाए, उसकी पत्नी को नौकरी दी जाए और उस केस की जांच सीबीआई से हो और जो गौ सेवा आयोग के चेयरमैन है|

भानी मंगला इसको इस पद से हटाया जाए इसकी संपत्ति की भी जांच करवाई जाए।