हरियाणा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने डीएसपी हैडक्वाटर के कार्यालय के बाहर किया हंगामा, पुलिस से बेवजह मारपीट का आरोप....

हरियाणा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने डीएसपी हैडक्वाटर के कार्यालय के बाहर जमकर किया हंगामा।एसोसिएशन का आरोप उनके 5 साथियों पुलिस ने बिना किसी कारण पकड़ कर की मारपीट। सभी रिप्रेजेंटेटिव मैन काइंड दवाई कंपनी के खिलाफ गुरुग्राम में उनके साथी द्वारा कम्पनी के दबाव के कारण सुसाइड किये जाने को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन।

हरियाणा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने डीएसपी हैडक्वाटर के कार्यालय के बाहर किया हंगामा, पुलिस से बेवजह मारपीट का आरोप....

एसोसिएशन के पदाधिकारी डीएसपी हेड क्वाटर से मुलाक़ात निष्पक्ष जांच की कर रहे मांग। 5 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर पीटा उनका मेडिकल करवाने और उन्हें छोड़े जाने की मांग पर अड़े रहे वही दोनों पक्षो की घँटों डीएसपी हैडक्वाटर के कार्यलय में बातचीत होती रही। मैनकाइंड कम्पनी और हरियाणा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के बीच हुआ तनाव।

मामला पहुंचा पुलिस तक।देर शाम हरियाणा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने मैनकाइंड कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन किया ।इनका कहना था कि मैन काइंड कम्पनी के कुछ लोग बाहर से आकर रिटायर्ड पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर उनके खिलाफ झूठी शिकायते दे रहे है ।जो कि सरासर गलत है और इन्ही के दबाव में हमारे 5 साथियो को पुलिस ने उठाया और मारपीट की।हम तो केवल गुरुग्राम में हमारे साथी का कम्पनी के दबाव में हुए सुसाइड मामले को लेकर शसन्तिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।हमने एसपी यमुनानगर को भी पूरा मामला बताया उसके बाद भी हमारे 5 साथियो को बेवजह पकड़ कर मारपीट की।हम ये मांग करते है कि इसकी निष्पक्ष जांच की जाए और हमारे साथियो का पुलिस मेडिकल करवाये।

अनाज मंडी में प्रदर्शन करते हुए हरियाणा मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव स्टेशन के सैकड़ों साथी डीएसपी हेड क्वार्टर से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे इसी बीच बाहर मैनकाइंड कंपनी के कर्मचारियों को खड़ा देख वहां जमकर हंगामा हुआ वहीं एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हाथ में टूटे हुए डंडे उठाकर लेकर आया और कहा कि ये टूटे हुए डंडे पुलिस के हैं जो हमारे साथियों पर तोड़े गए हैं बिल्कुल गलत किया गया है और यह सब मैनकाइंड कंपनी वालों की वजह से हुआ है हम लोग तो केवल शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।

वही डीएसपी हेड क्वाटर ने मैनकाइंड कम्पनी के कर्मचारियों और एसोसिएशन के कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल से बात कर पूरे मामले को समझा।और जिन पुलिस कर्मियों पर मारपीट करने के आरोप लगाए जा रहे थे उन्हें भी बुलाया।कई घण्टो तक ये बातचीत चलती रही।अब देखना होगा एसोसिएशन और मैन काइंड कम्पनी के कर्मचारियों के बीच का विवाद कब और कैसे खत्म होगा।क्योंकि दोनों की अपनी अपनी बातों पर अड़े है।वही पुलिस द्वारा मारपीट की बात की सच्चाई भी जांच के बाद सामने आएगी।फिलहाल इस विवाद से शाम से लेकर रात तक पुलिस भी उलझी नजर आई