Vegetable Price: पशुओं के चारे से सस्ती हुईं सब्जियां, नींबू की अकड़ भी हुई ढीली...

पुंडरी में सब्जियों के दामों में भारी गिरावट को देखते हुए किसानों को अपनी पैदावार की हुई सब्जियों को पशुओं को डालने पर मजबूर होना पड़ रहा है जहां सब्जियों के दामों में भारी गिरावट आ चुकी है वही किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा जिससे किसानों में काफी रोष व्याप्त है I

Vegetable Price: पशुओं के चारे से सस्ती हुईं सब्जियां, नींबू की अकड़ भी हुई ढीली...

Pundri, Haryana (Vijay Miglani) || पुंडरी में सब्जियों के दामों में भारी गिरावट को देखते हुए किसानों को अपनी पैदावार की हुई सब्जियों को पशुओं को डालने पर मजबूर होना पड़ रहा है जहां सब्जियों के दामों में भारी गिरावट आ चुकी है वही किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा जिससे किसानों में काफी रोष व्याप्त है यही नहीं व्यापारियों में भी भारी रोष है सब्जियों के दामों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की खीरा थोक मूल्यों में रुपए से ₹2 किलो टिंडा 3 से 4 रुपए पर किलो लौकी घीया 3 से ₹4 किलो कद्दू रुपए दो रुपए किलो भिंडी 6 से ₹8 किलो तोरी 6 से ₹8 किलो मात्र कुछ सब्जियों के दामों में ही ₹10 किलो तक की बिकवाली देखी जा सकती है ।

किसानों का कहना है कि किसानों को भावांतर योजना का लाभ तभी मिल पाएगा जब सरकार किसानों तक उन योजनाओं को पहुंचाने का काम करेगी मार्केट कमेटी मंडी सुपरवाइजर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 13 से 16 सब्जियों पर ही किसानों को भावांतर योजना का लाभ मिलता है । लेकिन किसानों में जागरूकता ना होने की वजह से इनका लाभ नहीं मिल पाता उन्होंने यह भी कहा कि सरकार समय-समय पर इस पर कई बार सेमिनार करती है ।

लेकिन यह भी कहा कि सरकार की किसानों को इन योजनाओं का लाभ तभी मिल पाएगा जब प्रत्येक मंडी स्तर पर किसानों के लिए इस प्रकार के सेमिनार आयोजित किए जाएंगे किसानों का कहना है कि डीजल के दामों में वृद्धि होने की वजह से उनको सब्जियों पर लागत मुझे बढ़ गए हैं उनकी ट्रांसपोर्ट भी महंगी पड़ने लगी है जिससे उनको काफी नुकसान सहना पड़ता है सरकार किसानों के बारे में सोचेगी और सेमिनार आयोजित करेगी तभी किसान खुशहाल हो पाएंगे।