5G के फायदे तो जान लिए अब नुकसान भी जानिए।

Department of Telecommunication ने 2022 के अंत तक भारत के 13 शहरों में 5G नेटवर्क को लाने की बात कही है , जिसमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, गुरुग्राम, बैंगलोर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जामनगर, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ और गांधीनगर शहर शामिल हैं।

5G के फायदे तो जान लिए अब नुकसान भी जानिए।

Delhi || Abhay || हमारे देश में पहले के फ़ोन wire वाले हुआ करते थे, फिर cordless का ज़माना आया और अब wireless phone का दोर चल रहा है. पहले के basic phones के जगह अब के generation के लोग Smart Phones का इस्तमाल करते हैं. फ़ोन के इस बदलते रूप रंग के साथ उसकी generation भी जुडी हुई होती है जो की 1G से 4G का सफ़र तय कर चुकी है। और अब आगे 5G की तरफ अपना कदम बढ़ा रही है | 

Department of Telecommunication ने 2022 के अंत तक भारत के 13 शहरों में 5G नेटवर्क को लाने की बात कही है , जिसमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, गुरुग्राम, बैंगलोर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जामनगर, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ और गांधीनगर शहर शामिल हैं।

जहां देश भर में 5G आने  के फायदे गिनाए जा रहे हैं। लेकिन कोई भी इसके नुकसान को लेकर अभी तक बात नहीं की। हम आपको बता दें कि इसके बहुत सारे नुकसान भी है, सबसे ज्यादा नुकसान यह है कि इसे स्थापित करने के लिए 4G से अधिक टावरों की आवश्यकता होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि हाई फ्रेक्वेंसे और सिग्नल देने के लिए अधिक शक्तिशाली ट्रांसमीटरों की आवश्यकता होती है। जिससे पहले के मुकाबल और भी ज्यादा फ्रिक्वेंसी बढ़गी। वहीं रेडिएशन आज के मुकाबले 10 से 100 गुना ज्‍यादा होगा। 

5जी नेटवर्क का दूसरा नुकसान यह है कि नए इंफ्रास्ट्रक्चर की तैनाती महंगी होगी। 5G नेटवर्क के लिए आवश्यक सभी नए उपकरण और टावरों को स्थापित करने में अरबों डॉलर का खर्च आएगा, जिसे पूरा होने में बहुत समय  लग सकते हैं। जिसके बदले लोगों से मोटी रकम भी वसुली जाएगी।

3 और सबसे बड़ा नुकसान 5G से लोगों, जानवरों, पेड़-पौधों को अत्याधिक खतरा है अगर 5G नेटवर्क आया तो धरती पर ऐसा कोई शख्‍स, जानवर, चिड़ियां या पौधा नहीं होगा जो साल के 365 दिन रेडिएशन से बच पाए।