इंद्री एस्केप टूटने से हज़ारो एक्कड़ फसल हुई खराब...

गांव फाजिलपुर के पास इंद्री एस्केप का किनारा टूट जाने से किसानों की फसलों में पानी घुस गया हज़ारो एक्कड़ फसल हुई खराब किसानो की किसानो ने की मुआवजे की मांग

इंद्री एस्केप टूटने से हज़ारो एक्कड़ फसल हुई खराब...

इंद्री (मैनपाल) || इंद्री के गांव फाजिलपुर  के पास इंद्री एस्केप का किनारा टूट जाने से किसानों की फसलों में पानी घुस गया। एस्केप के टूटने के बाद गांव के लोगों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में नहर टूटने में अधिकारियों की लापरवाही को उजागर कर हंगामा किया। लोगों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने इंद्री एस्केप को गांव फाजिलपुर के पास से पूरी तरह से सुरक्षित नहीं किया जिस कारण नहर का किनारा टूट गया और पानी फसलों में घुस गया ।

किसान अमित ने कहा की  एस्केप का किनारा कमजोर हो चुका था जो एस्केप में पानी अधिक आ जाने के कारण टूट गया। किनारा टूट जाने से किसानों की फसलों में पानी घुस गया। अधिकारी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हैं और टूटे किनारे को बंद करने में लगे हुए हैं । उन्होंने बताया कि एस्केप के टूटने से काफी नुकशान हुआ  है । किसानो ने सरकार प्रसाशन से मुआवजे की मांग की है।