अतिक्रमण कारी हुए बेखोफ दुकानदार उड़ा रहे हैं पूरी तरह से कानून की धज्जियां

कहते हैं कि कानून सभी के लिए एक  बनाया जाता है लेकिन अगर आप को राजनीतिक आकाओं का  संरक्षण प्राप्त है तो आपके लिए इस कानून को भी बदलाव हो सकता है ।ऐसा ही मामला सोहना के देवी लाल स्टेडियम में स्थित दुकानों के सामने हो रहे अतिक्रमण को लेकर देखने को मिला |

अतिक्रमण कारी हुए बेखोफ दुकानदार उड़ा रहे हैं पूरी तरह से कानून की धज्जियां

Sohna (Sanjay Raghav) || कहते हैं कि कानून सभी के लिए एक  बनाया जाता है लेकिन अगर आप को राजनीतिक आकाओं का  संरक्षण प्राप्त है तो आपके लिए इस कानून को भी बदलाव हो सकता है ।ऐसा ही मामला सोहना के देवी लाल स्टेडियम में स्थित दुकानों के सामने हो रहे अतिक्रमण को लेकर देखने को मिला , यहां पर राजनीतिक दबंग लोगों की वजह से अधिकारियों ने ही सर्विस रोड पर 12 फुट तक इस्तेमाल करने की पूरी छूट दुकानदारों को दे दी। जिसको लेकर कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। दुकानदारों ने बताया कि स्टेडियम समिति की इन दुकानों में चंद दुकानदारों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिस का भरपूर फायदा वह उठा रहे हैं ।जिसके लिए वह हर कानून की धज्जियां उड़ा रहे ।हालांकि अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों बड़ा-बड़ा दावा करते हैं लेकिन वही राजनीतिक आकाओं के सामने उन्हें दुकानदारों को अतिक्रमण करने की भी छूट दी जा रही है |

एस डी एम ने दुकान के 12 फुट तक  सर्विस लाइन को इस्तेमाल करने के आदेश दिए है।अब देखने वाली बात यह है की शिकायत करने वाले दुकानदारों को इंसाफ मिल पाता है या राजनीतिक संरक्षण प्राप्त दुकानदारों इसी तरह अपने दबंग पने से सरकारी जमीन पर कब्जा करते हैं |सोहना की देवी लाल स्टेडियम के समीप समिति की करीब 17 दुकानें बनी हुई है ।इन दुकानों के अध्यक्ष एसडीम सोहना है दुकानों का हाल यह है कि दुकानदारों ने सर्विस रोड पर करीब 20 फुट तक अपना कब्जा जमा रखा है। जिसको लेकर कुछ दुकानदारों ने मुख्यमंत्री को एक शिकायत दी थी जिस को संज्ञान में लेते हुए सोहना एसडीएम ने दुकानदारों को बुलाया दुकानदारों ने बताया कि एसडीएम महोदय ने 12 फुट तक अतिक्रमण करने की आदेश दे दिए। जिन्हें दुकानदारों ने पूरी तरह से मना कर दिया । व कहा कि इन दुकानदारों की वजह से काफी दुकानदारों को मोटा नुकसान हो रहा है ।लेकिन उनकी शिकायतें सुनने की बजाय सोहना के आला अधिकारी राजनीतिक दबाव में काम कर रहे हैं । गौरतलब है कि सोहना के देवी लाल स्टेडियम के सामने बनी दुकानों पर अतिक्रमण का बुरा हाल है या दुकानदारों ने करीब 20:20 फुट तक कब्जा किया हुआ है। जिससे आम लोगों के साथ-साथ वहां के दुकानदारों को भी भारी दिक्कतें होती हैं ।लेकिन इन दुकानदारों की दिक्कतों को दरकिनार करते हुए अधिकारी भी अब पूरी तरह से अतिक्रमणकरियो का साथ दे रहे हैं ।अब देखने वाली बात यह है क्या इन सर्विस रोड से हटता है  या राजनीतिक दबाव के चलते यहां पर कानूनों की धज्जियां उड़ाई जाती है