राहुल गाँधी की रैली का सचिन पायलट बना हीरो || P24 News

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ राजस्थान के दौसा के कालाखो से प्रारंभ किया।

राहुल गाँधी की रैली  का सचिन पायलट बना हीरो  || P24 News

Dausa || Aditya Kumar || कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ राजस्थान के दौसा के कालाखो से प्रारंभ किया। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दौसा में 'हमारा सीएम कैसा हो? सचिन पायलट जैसा हो के नारे हर तरफ गूंजने लगे। इन नारों के लगते ही सियासी गलियारों में इस नारे ने नया रूख ले लिया चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि सीएम पद को लेकर अशोक गहलोत और पायलट के समर्थकों के बीच अक्सर नारेबाजी करते दिखाई पड़ते हैं।

बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अनबन जारी है। कई बार सचिन पायलट के समर्थक सचिन पायलट को सीएम बनाने के लिए उकसाते नजर आ चुके हैं लेकिन सचिन पायलट आलाकमान अशोक गहलोत पर ही भरोसा करते है।

इस बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की निगरानी में हो रही भारत जोड़ो यात्रा में सचिन पायलट के नाम की नारेबाजी लगना कही ओर इशारा कर रहा है. लगता है कि पायलट के समर्थक अब भी सचिन पायलट को राजस्थान का सीएम बनते देखना चाहते हैं। 

भारत जोड़ों यात्रा के दौरान गहलोत का बयान

मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत यह कहते नजर आए थे कि राहुल गांधी पहले बता चुके हैं कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों ही सम्मानित नेता हैं। अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में हम सब एकसाथ हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक के लिए पहुंचे तो पायलट ने हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया था, इस पर गहलोत ने भी हाथ जोड़कर इसे स्वीकार किया।