कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति हुए सजग...

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति और सजग होते हुए दिखाई दे रहे है।एक तरह जहाँ जिम बन्द पड़े है ।ऐसे में युवाओं से लेकर हर उम्र की महिलाओं और पुरुषों में साइकिलिंग का खास क्रेज़ बढ़ गया है।सुबह शाम यमुनानगर की सड़कों पर साईकल दौड़ती नजर आती है।कई साइकिलिंग ग्रुप तो कई किलोमीटर तक साईकल चलाते है उनका कहना है कि साइकिलिंग अपने आप को फिट रखने का एक बहुत बढ़िया तरीका है और ये बहुत अच्छी एक्सरसाइज है।साथ ही इस लॉक डाउन और अनलॉक फेस में जहाँ बड़े बड़े कारोबार बंद पड़े है वही बाजार में जो साईकल विक्रेता एक से दो साईकल बेचा करते थे आज साइकिलिंग के बढ़ते क्रेज़ के चलते 10 से 15 साईकल रोज बिक रही है ।जिसमे 5 हज़ार से लेकर एक लाख तक साईकल भी शामिल है ।