शराबियों पर मेहरबान हुई मनोहर सरकार...

शराबियों पर मेहरबान मनोहर सरकार...ऐसा हम नही बल्कि 2022-23 की एक्साइज पॉलिसी खुद बयान करने में लगी है की कैसे शराब के ठेकेदार ज्यादा फीस दे शराब के ठेकों को 24 घंटे खोल शराब की बिक्री कर सकते है....की कैसे ज्यादा पैसा विभाग को दे अब पब बार संचालक सुबह के 8 बजे तक पब-बार को खोल सकते है बल्कि शराब पीने के शौकीन रात भर जाम छलका सकते है..

शराबियों पर मेहरबान हुई मनोहर सरकार...
Gurugram (Sanjay Khanna) || शराबियों पर मेहरबान मनोहर सरकार...ऐसा हम नही बल्कि 2022-23 की एक्साइज पॉलिसी खुद बयान करने में लगी है की कैसे शराब के ठेकेदार ज्यादा फीस दे शराब के ठेकों को 24 घंटे खोल शराब की बिक्री कर सकते है....की कैसे ज्यादा पैसा विभाग को दे अब पब बार संचालक सुबह के 8 बजे तक पब-बार को खोल सकते है बल्कि शराब पीने के शौकीन रात भर जाम छलका सकते है..... यह कहना है जिला के आबकारी एवम कराघन आयुक्त वी के बेनीवाल का .....जिन्होंने बयान दिया की की कैसे पॉलिसी में बदलाव कर शराब पीने और पिलाने वालो पर खास मेहरबानी की गई है...

इस बार प्रदेश में सस्ती मिलेगी शराब यह कहना है जिला के आबकारी एवं कराघन आयुक्त का .....आयुक्त महोदय की माने तो इस बार की एक्साइज पॉलिसी में प्रदेश सरकार द्वारा न केवल एक्साइज ड्यूटी को घटाया गया बल्कि वैट को भी कम किया गया है जिसके चलते प्रदेश भर में शराब कब सस्ते दामों में मिलेगी यानी मनोहर सरकार ने बेशक महंगाई पर काबू न पाया हो बेशक पेट्रोल डीजल पर वैट न घटाया हो लेकिन शराब और शराबियों के लिए एक्साइज दरों में कमी कर विशेष छूट जारी कर दी है......
जरा गौर कीजिए पीएम मोदी की उस अपील पर जिसमें पीएम मोदी ने तमाम राज्य सरकारों से पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट को को कम कर वाहन चालकों को राहत देने की वकालत की थी... लेकिन बावजूद इसके राज्य सरकारों ने न तो डीजल पेट्रोल पर वैट कम किया और ना ही महंगाई पर काबू पाने के लिए ही कोई मरहम लगाया....लेकिन जहां एक्साइज पॉलिसी में वेट कम करने की या फिर एक्साइज ड्यूटी कम करने की बात आई तो मनोहर सरकार ने शराब और शराबियों का खास तौर पर ख्याल रखा है।