अंबाला की सड़को पर पानी निकासी के लिए डाले गए पाइपलाइन ही बने परेशानी का कारण...

अंबाला छावनी की डी आरएम कॉलोनी के पास सुंदर नगर में पिछले 8 महीने पहले खोदी गई सड़क जिसमें इरीगेशन डिपार्टमेंट द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिए डाले गए पाइपलाइन के कारण सड़क पूरी तरह बुरे हाल में है पाइप लाइन डालने के लिए डिपार्टमेंट द्वारा टाइलों की सड़क को पूरी तरह खोद दिया गया |

अंबाला की सड़को पर पानी निकासी के लिए डाले गए पाइपलाइन ही बने परेशानी का कारण...

अम्बाल (अंकुर कपूर) || अंबाला छावनी की डी आरएम कॉलोनी के पास सुंदर नगर में पिछले 8 महीने पहले खोदी गई सड़क जिसमें इरीगेशन डिपार्टमेंट द्वारा बरसाती पानी की निकासी के  लिए डाले गए पाइपलाइन के कारण सड़क पूरी तरह बुरे हाल में है पाइप लाइन डालने के लिए डिपार्टमेंट द्वारा टाइलों की सड़क को पूरी तरह खोद दिया गया जिससे  लोगों को आने जाने में बहुत तकलीफ हो रही है लोग पिछले कई माह से खासकर बरसात के दिनों में भारी मुसीबतो का सामना करते हुए निकल रहे है |

डीआरएम कॉलोनी के पास स्थित सुंदरनगर और चंद्रपुरी बरसातों के मौसम में कॉलोनी में पानी भर जाता है इसी के लिए मंत्री अनिल विज ने इरीगेशन डिपार्टमेंट द्वारा प्रोजेक्ट को तैयार करवा कर इस एरिया में पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया यह काम अब से 7 महीने पहले शुरू किया गया इसके लिए कॉलोनी में बनी सड़क को खोद दिया गया और पाइपलाइन बिछा दी गई और पाइप लाइन डालने के इतने महीनों बाद विभाग इसको दोबारा दुरुस्त करना भूल ही गया है जिससे लोगों को बहुत ही तकलीफ हो रही है जरा सी बरसात में ही यह सड़क कीचड़ से भर जाती है और लोगों के लिए निकलने मुश्किल हो जाता है ! कॉलोनियों में रहने वाले नागरिकों ने बताया कि यह सड़क पाइप लाइन डालने के लिए 7 महीने पहले खोदी गई थी पाइप लाइन डालने के बाद भी इसको अभी तक दोबारा नहीं बनाया गया है जिससे थोड़ी सी बरसात होने पर भी यह सड़क पूरी कीचड़ से भर जाती है और पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है उन्होंने प्रशासन से मांग  कि जल्दी सड़क को बनवा कर उन्हें समस्या से निजात दिलाएं | 

 
इस समस्या के बारे में जब इरीगेशन डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रवीण गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस सड़क पर हमारा काम चल रहा है और हम नई सड़क पर पूरी पाइपलाइन डाल दी है दलदल होने की वजह से इस सड़क को अभी नहीं बनाया जा पा रहा जैसे दलदल छूटेगी इस पर सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा और उम्मीद है कि नवंबर महीने तक यह सड़क बन कर तैयार हो जाएगी |