बहादुरगढ़ के छारा गांव में भीष्ण सड़क हादसा, 20 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

बहादुरगढ़ में प्राइवेट बस और ट्रक की टक्कर के कारण हुए भीषण सड़क हादसे में 20 लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

बहादुरगढ़ के छारा गांव में भीष्ण सड़क हादसा, 20 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

Haryana || Aditya Kumar || बहादुरगढ़ में प्राइवेट बस और ट्रक की टक्कर में 20 लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर है। गंभीर हालत वाले 3 लोगों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों का इलाज गिरावड़ गांव स्थित वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज चल रहा है। हादसा तेज रफ्तार और घनी धुंध की वजह से हुआ।

दरअसल एक निजी बस झज्जर की तरफ से सापला की ओर आ रही थी। निजी बस के आगे आगे एक ट्रक भी चल रहा था। ट्रक के आगे अचानक कुछ आ जाने के कारण ट्रक ने इमरजेंसी ब्रेक ले लिया। वहीं निजी बस चालक अपना संतुलन खो बैठा और जिसके कारण बस सीधी ट्रक के अंदर जा घुसी। इस भीषण सड़क हादसे की वजह से बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पहले गिरावड़ गांव स्थित वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। जहां 3 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची इतना ही नहीं बहादुरगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। वही ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हम आपको बता दें कि आज सर्दी के मौसम की पहली धुंध चारों तरफ दिखाई दे रही है। विजिबिलिटी बेहद कम है। तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। लेकिन धुंध के कारण हुआ यह हादसा प्रशासन की तैयारियों की भी पोल खोल रहा है। क्योंकि सर्दी आने से पहले सड़कों पर सड़क सुरक्षा के लिए जो कदम उठाने चाहियें यह वे नहीं उठाए गए। सड़कों पर जो सफेद पट्टी लगाई जानी थी। वह काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में आगे सर्दी और कोहरा बढ़ने की चेतावनी पहले ही मौसम विभाग की तरफ से दी गई है तो ऐसे में भविष्य में होने वाले हादसों से किस तरह बचा जाएगा, यह कोई नहीं जानता।