हरियाणा में बढ़ रहे नशे के कारोबार को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री ने जताई नाराजगी || P24 News

अनिल विज की मानें तो उनका साफ तौर पर कहना है कि नशे के कारोबार से जो भी नशा तस्करों ने अवैध संपत्ति बनाई है उसको पहले भी ध्वस्त किया है और अब दोबारा फिर कुछ संपत्ति हमारी लिस्ट में है जिसको जल्द ही ध्वस्त करने का काम किया जाएगा ! गृह मंत्री ने कहा कि हमने नारकोटिक सेल भी बनाए हैं जो ऐसी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं !

हरियाणा में बढ़ रहे नशे के कारोबार को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री ने जताई नाराजगी || P24 News

Haryana || Abhay ||  हरियाणा के गृह मंत्री नॉनवेज नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार वेतन कर रहे हैं उन्होंने नशे के कारोबार को लेकर अपनी चिंता भी व्यक्त की जिसमें उन्होंने कहा की मैं यह मानता हूं कि जो हमारे पुलिस कर्मचारी हैं जो थानों में लगे हुए हैं उन्हें भांति भांति के काम करने पड़ते हैं कभी वीआईपी ड्यूटी आ जाती है कोई मेला आ  जाता है कोई जुलूस आ जाता है तो वह नशे के खिलाफ ध्यान नहीं रख पाते ! उन्होने कहा की इसके लिये मैने एक स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो बनाया है एडीजीपी की अध्यक्षता में उनको स्टॉप दिया सारी जो आवश्यकताएं हैं इनको पकड़ने के लिए वह सब दी हैं !  उन्होंने कहा कि जो अच्छा काम कर रहा है और इसको एजुकेट करने के लिए परदेस व  पंचायत स्तर तक समितियां बनाई गई हैं वह लोगों को इस के दुष्प्रचार के बारे में अगर कोई इफेक्टेड हो गया है तो उसका नशा छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र तक ले जा सके अगर उनको लगता है कि उनके क्षेत्र मे नशे का कारोबार हो रहा है

उसके लिए बकायदा एक ऐप बनाई गई है उस ऐप में वह पोस्ट कर दें जो उनको पकड़ सके और ऐसे लोगों का जो नशे में इंवॉल्वड है एक डाटा भी बनाया जाए ! उन्होंने कहा की हमने ऐसे लोगों को पकड़ा भी है और उन्होंने जो नशे के कारोबार से अवैध संपत्ति बनाई है उस पर बुलडोजर चलाने का काम भी किया गया किया है वहीं उन्होंने कहा कि हमने अपने जिले से ही शुरुआत की जहां पर उन लोगों ने अवैध तरीके से कमाई कर कर अपनी संपत्ति बनाई उस पर बुलडोजर चलाया उन्होंने कहा कि हरियाणा में मेरा बुलडोजर दौड़ रहा है उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों को आदेश दे रखा है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें और वही उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने उनकी संपत्ति को भी अटैच कर रहे है और कुछ संपत्तियाँ अटैच करने की तैयारियां कर रहे है  !