सुशांत सिंह राजपूत की मौत को डिप्रेशन बता रही फ्लिपकार्ट, हो रहा जमकर विरोध ।

कल यानी मंगलवार की शाम को flipkart ने एक टी शर्ट की लिस्टिंग की जिसपे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का चित्र छपा है और उसपे लिखा है डिप्रेशन लाइक डूबिंग.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को डिप्रेशन बता रही फ्लिपकार्ट, हो रहा जमकर विरोध ।

Delhi : || Abhay || कल यानी मंगलवार की शाम को flipkart ने एक टी शर्ट की लिस्टिंग की जिसपे  अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का चित्र छपा है और उसपे लिखा है   डिप्रेशन लाइक डूबिंग.  

जैसे-जैसे लोगों ने टीशर्ट को देखा हैसटैग BOYCOTT flipkart ने रफ़्तार पकड़ ली।  बहुत से लोगो ने इस टी शर्ट की आलोचना की जबकि कुछ लोगों ने इसकी मार्केटिंग के लिए फ्लिपकार्ट पर आरोप लगा दिया।  सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का कहना है कि इस टीशर्ट को जल्दी से जल्दी उतार दिया जाये

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट शॉपिंग ऐप और ऑनलाइन साइट अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए कभी- कभी  गलत तरीके का इस्तेमाल करती है इसी तरह इस घटना मे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन का जिक्र करने वाली टी शर्ट को देखने के बाद उनके फैंस ने ट्विटर पर बायकॉट फ्लिपकार्ट का ट्रेंड शुरू कर दिया 

लोगों ने फ्लिपकार्ट पे शिकायत दर्ज की है और ऑनलाइन टी शर्ट बेचने वाली साइट के खिलाफ नोटिस भी दिया है।  एक  ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया है की मैं एक आम और जिम्मेदार नागरिक के रूप में आज रात (सुशांत सिंह राजपुत जिनका निधन हो चुका है  उनको बदनाम करने वाली टिशर्ट को मंजूरी देने के लिए Flipkart को नोटिस दूंगा। दूसरे यूजर ने  ट्वीट किया  कि आप अपने उत्पाद की मार्केटिंग नहीं कर सकते एक मरे हुए व्यक्ति घसीटना कहीं से सही नहीं उतरता। 

देखा जाए तो सुशांत सिंह राजपुत का निधन हुए तकरीबन दो साल हो चुके हैं जहां उनका मौत एक रहस्य बनकर ही रह गया है लेकिन कुछ कंपनियां इनके मौत को डिप्रेशन बताकर अपने टिशर्ट के माध्यम से एक नया धंधा चालु कर बैठे हैं.. एक तरफ जहां भारत में उनके चाहने वाले अभी तक उनकी मौत के रहस्य को सुलझाने की मांग कर रहें हैं वहीं फिल्पकार्ट जैसी कंपनियां उनकी मौत को डिप्रेशन बता रही है...

अब देखने वाली बात तो यह होगी कि क्या फिल्पकार्ट जैसी बड़ी कंपनी अपनी गलती को मानती है या नहीं ..