फतेहाबाद में किसान को 11 लाख रुपये का लगाया चूना...

फतेहाबाद में किसान को 11 लाख रुपये का लगाया चूना, फर्जीवाड़ा कर आढ़ती द्वारा बैंक खाते से फसल के रुपये निकलवाने के आरोप में एफआईआर दर्ज, जिला के तत्कालीन खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक प्रमोद कुमार, विभाग के क्लर्क विकास व आढ़ती पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस बोली- विभाग के अधिकारी और कर्मचारी की मिलीभगत से किसान की फसल का पैसा आढ़ती के खाते में किया गया ट्रांसफर, किसान की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,467,468,471,120B के तहत केस दर्ज।

फतेहाबाद में किसान को 11 लाख रुपये का लगाया चूना...

फतेहाबाद (सतीश खटक) || फतेहाबाद की सिटी थाना पुलिस ने एक किसान से धोखाधड़ी करके उसके खाते से फसल के 11 लाख रुपए से अधिक राशि निकालने के आरोप में अनाजमंडी के आढ़ती पिता-पुत्र और खाद्य आपूर्ति विभाग के नियंत्रक सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि गांव सालमखेड़ा निवासी किसान हरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि अनाजमंडी के आढ़ती धर्मेंद्र व अमित ने खाद्य आपूर्ति विभाग के नियंत्रक प्रमोद कुमार और विभाग में ही तैनात क्लर्क विकास की मदद से फर्जी कागजात तैयार करके उसके खाते से 11 लाख रुपए से अधिक की राशि निकाल ली।

किसान ने आरोप लगाया कि अनाज मंडी के व्यापारी के यहां उसका फसल लेनदेन और पैसे का लेनदेन को लेकर आढ़त चल रही थी। कुछ समय पहले फसल के पैसे बैंक खाते में प्राप्त हुए थे और इन लोगों ने फर्जीवाड़ा करके 11 लाख से अधिक रुपए की राशि मेरे खाते से निकाल ली। डीएसपी ने बताया कि अनाजमंडी के व्यापारी के नियंत्रक सहित खाद्य आपूर्ति विभाग तत्कालीन नियंत्रक प्रमोद कुमार व क्लर्क विकास के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी जांच जारी है।