गुरुग्राम के भीमगढ़ खेड़ी में दूषित पेयजल आपूर्ति के चलते जीना हुआ मुहाल 

निगम दुवरा जो पानी सप्लाई किया जा रहा है उसमे सीवर का पानी मिक्स हो कर आ रहा है | जिसके चलते न पानी पिने योग्य रह गया है और न ही नहाने योग्य | वही वार्ड 10 के समाज सेवी इंद्र पाल सल्ले की माने तो उन्होंने इसकी शिकायत यहां के पार्षद, मेयर, जेईई और ऐसे ही अनेक सरकारी अधिकारियो और नेताओं को दी है ,परंतु उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है ।

गुरुग्राम || गुरुग्राम के भीमगढ़ खेड़ी में दूषित पेय जल आपूर्ति ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है । इतना ही नहीं यहां के निवासियों को महामारी का डर भी सताने लगा है। समाज सेवी इंद्र पाल की मानें तो दूषित पेय जल आपूर्ति को लेकर भीमगढ़ खेड़ी के निवासी पार्षद से लेकर नगर निगम के तमाम अधिकारियों का दरवाजा खटखटा चुके है,लेकिन उनकी समस्या का समाधान नही हुआ है। वही अब हालात बद से बदतर होते जा रहे है, भीमगढ़ खेड़ी के लोगों को पीने के पानी से ले कर उनके घरों में गंदा पानी भर जाने तक की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 24 घण्टे में समस्या के समाधान नही हुआ तो यहां के निवासी आंदोलन को मजबूर होंगे।

यहां के लोगो की मानें तो यहां पर नगर निगम द्वारा पेय जल की आपूर्ति की जाती है | निगम दवारा जो पानी सप्लाई किया जा रहा है उसमें सीवर का पानी मिक्स हो कर आ रहा है | जिसके चलते न पानी पिने योग्य रह गया है और न ही नहाने योग्य | वही वार्ड 10 के समाज सेवी इंद्र पाल सल्ले की मानें तो उन्होंने इसकी शिकायत यहां के पार्षद, मेयर, जेईई और ऐसे ही अनेक सरकारी अधिकारियों और नेताओं को दी है ,परंतु उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी है कि 24 घण्टे में समस्या का समाधान नही हुआ तो धरना देने को मजबूर होंगे। 

वही भीम गढ़ खेड़ी के लोग नेताओ और अधिकारियो के आश्वासन के चलते पीने का पानी मोल खरीदने को मजबूर है और उसी से अपना गुजारा कर रहे है । भीमगढ़ खेड़ी निवासियों को दूषित पेय जल आपूर्ति से कब तक निजात मिल पाती है यह तो समय ही बताएगा | फ़िलहाल तो भीमगढ़ खेड़ी निवासी दूषित पेय जल आपूर्ति के चलते खासे परेशान है और अधिकारी मस्त है.