कैथल में आंगनवाड़ी वर्कर ने अनिश्चितकालीन धरना किया शुरू...

कैथल में आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन की महिलाओं ने महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा के निवास पर अनिश्चितकालीन धरने की की शुरुआत प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि हम लंबे समय से धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं ज्ञापन दे रहे हैं परंतु सरकार हमारी ओर कोई ध्यान दे नहीं दे रही है इसलिए हमने राज्य मंत्री के बाहर अपना धरना लगा दिया है और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक यह धरना जारी रहेगा।

कैथल में आंगनवाड़ी वर्कर ने अनिश्चितकालीन धरना किया शुरू...

कैथल (विपिन शर्मा) || अपनी मांगों को बताते हुए आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन की जिला प्रधान कमला दयौरा  ने पत्रकारों को बताया कि हमें 3 साल से अपने आंगनवाड़ी सेंटरों का किराया नहीं मिल रहा है पिछले 5 महीनों से हमें वेतन नहीं मिल रहा है |

बिना वेतन के अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है और हमारी जायज मांगों के लिए 2018 में हमारा मुख्यमंत्री से समझौता हुआ था परंतु उसे अभी तक लागू नहीं किया गया है और हम कहते हैं कि सरकार प्ले स्कूल खोलने की बात कर रही है हम चाहते हैं कि आंगनवाड़ी सेंटरों को ही प्ले स्कूल में कन्वर्ट किया जाए ताकि आंगनवाड़ी वर्कर जी ने चिंता है कि कहीं वह नौकरी से बाहर ना हो जाए उनका रोजगार सकुशल रहेगा अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानती तो हमारा राज्य मंत्री के घर के बाहर धरना प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा |