हरियाणा में एक हजार परिवारों को लिया जायेगा गोद...

विप्र फाउंडेशन की तरफ से एक मुहिम शुरू की गई है | इस मुहिम के तहत हर एक राज्य से एक हजार परिवारों को गोद ले कर उनके महिनें के राशन से लेकर उनकी बिमारी तक का खर्चा विप्र फाउंडेशन की तरफ से उठाया जायेगा |

हरियाणा में एक हजार परिवारों को लिया जायेगा गोद...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || विप्र फाउंडेशन की तरफ से ब्रहामणों को उत्थान के लिए काम किया जा रहा है | देश भर के गरीब ब्रहामण परिवारों को बेहतर जीवन देने के लिए विप्र फाउंडेशन की तरफ से एक मुहिम चलाई गई है | जिसकी शुरूवात गुरूग्राम से की गई है | इस मुहिम के तहत हरियाणा में एक हजार परिवारों को गोद लिया जायेगा | यही दूसरे राज्यों में भी एक हजार परिवारों को चयनित किया गया है जहां ऐसे परिवारों को हर महीनें का राशन दिया जायेगा और इसके अलावा कोई परिवार अपने बिमारी का और पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा पा रहा है तो उसके लिए भी विप्र फाउंडेशन की तरफ से योजना बनाई गई है | इसके साथ विप्र फाउंडेशन गरीब कन्या के विवाह पर भी परिवार की आर्थिक मदद करेगा |

विप्र फाउंडेशन की माने तो इन परिवारों की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी | जिससे उनके प्रति समाज में दूसरी परिस्थियां उतन्न न हो | वही किसी उच्च शिक्षा के लिए कोई गरीब ब्रहामण बच्चा अपना पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा पा रहा है तो उसके लिए भी विप्र लोन योजना के तहत उसकी पढ़ाई के लिए राशि उपलब्ध कराई जायेगी | इससे गरीब परिवारों की हालात में तो सुधार होगा ही इसके साथ उनके जीवन का भी बेहतर बनाया जायेगा | गुरूग्राम से इस मुहिम की शुरूवात की गई है | इसके बाद पूरे देश में हर राज्य में इस मुहिम के तहत ऐसे परिवारों को राशन और सहायता पहुचाई जायेगी जो चयनित किए  गए है |