शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश को लेकर अंबाला पुलिस सख्त है!

त्योहारी सीजन शुरू होते ही अंबाला के बाजारों में भीड़ होने लग गई है, मार्केट के चंद मिनट के रास्ते को पार करने के लिए अंबाला की जनता को काफी समय लग जाता है, इस दौरान किसी इमरजेंसी वाहन को निकलने में कोई दिक्कत ना हो इस लिए अंबाला पुलिस और नगर निगम द्वारा मिल कर एंटी एंकरोचमेंट अभियान चलाया जा रहा है |

त्योहारों का सीजन शुरू होते ही जहां एक तरफ दुकानदारों की चांदी होती है तो दूसरी तरफ बाजारों में भीड़भाड़ हो जाती है और लंबे जाम भी लग जाते हैं इन दोनों ऐसा ही हाल अंबाला शहर स्तिथ एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट का भी है, मार्केट में पैर रखने की जगह तक नहीं है 2 मिनट के रास्ते को पार करने के लिए कई बार लोगों को आधा घंटा लग जाता है। ऐसे में इमरजेंसी वाहनों को निकालने के लिए कोई दिक्कत ना हो इसलिए एसपी अंबाला ने एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स भी तैनात की है|

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी अंबाला जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि दशहरा और दिवाली के समय में बाजारों में काफी भीड़ होती है और कई बार दुकानदार दुकान के बाहर स्टॉल लगाकर एंक्रोचमेंट भी करते हैं जिसे रोकने के लिए सिटी और कैंट एरिया में नगर निगम और परिषद के साथ मिलकर एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव चलाई जा रही है। वही हर पुलिस चौंकी में एक्स्ट्रा फोर्स भी तैनात की गई है और चौंक चौराहों पर भी पुलिस को तैनात किया गया है।वही नियमो के अनुसार शहर में सुबह 8 से लेकर शाम के 8 बजे तक बड़े वाहनों का आना भी प्रतिबंधित किया गया है वाहन चालक स्पेशल परमिशन लेकर शहर में आ सकते है अगर किसी ने नियमो की उल्लंघना की तो वाहन को एंपाउंड भी किया जा सकता है।