इंद्री की अनाज मंडी में 74वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया

इंद्री की अनाज मंडी में 74वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया| थानेसर की सुभाष सुधा ने बतौर मुख्य अतिथि तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।

इंद्री की अनाज मंडी में 74वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया

|| Indri || Kartik Bhardwaj || इंद्री की आज मंडी में 74वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया| थानेसर की सुभाष सुधा ने बतौर मुख्य अतिथि तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इन्द्री की अनाज मंडी में 74वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

इस मौके पर थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।परेड में पुलिस, एनसीसी के जवानों ने भव्य प्रदर्शन किया।छात्र-छात्राओं ने पीटी शो, सूर्यनमस्कार व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।वहीं मुख्य अतिथि ने अच्छा कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने अपने संबोधन में शहीदों व वीर युवाओं व संविधान के सभी सदस्यों को नमन किया | 

उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का एक ऐसा राज्य है, जिसने सेना के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।आजादी के अमृत महोत्सव के दौर में हमें यह याद रखना होगा कि हम आजादी पाने के लिए जी-तोड़ कोशिश करते रहे हैं।भाषण विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि स्मार्ट राशन कार्ड दिए जा रहे हैं।आयुष्मान योजना को बढ़ाकर चिरायु योजना शुरू की गई है।

वहीं, निरोगी हरियाणा योजना भी शुरू की गई है। शहरों की संपत्ति की संपत्ति आईडी बनाई जा रही है। व्यापारियों के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी समूह निजी दुर्घटना बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री व्यापारी मुआवजा बीमा योजना प्रारंभ की गई।