जीन्द में 21 पार्षदों ने चेयरमैन के खिलाफ डीसी को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव का मसौदा...

जीन्द में 21 पार्षद जीन्द के डीसी आदित्य दहिया से मिले और उन्हें चेयरमैन पूनम सैणी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मसौदा पेश किया। इस मौके पर नगर परिषद् के पूर्व चेयरमैन विनोद आशरी, पूर्व चेयरमैन सुदेश देवी इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

जीन्द में 21 पार्षदों ने चेयरमैन के खिलाफ डीसी को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव का मसौदा...

जींद (परमजीत पवार) || जीन्द में 21 पार्षद जीन्द के डीसी आदित्य दहिया से मिले और उन्हें चेयरमैन पूनम सैणी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मसौदा पेश किया। इस मौके पर नगर परिषद् के पूर्व चेयरमैन विनोद आशरी, पूर्व चेयरमैन सुदेश देवी इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

जीन्द नगर परिष्द में कुल 31 पार्षद हैं पूनम सैणी चेयरमैन है। चेयरमैन पूनम सैणी के पति जवाहर सैणी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ के काफी करीबी है। अब बीजेपी सरकार ने उन्हीें का पलड़ा पलटता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मौके पर विनोद आशरी ने कहा कि 21 पार्षद चेयरमैन के खिलाफ उतरें हैं। चेयरमैन ने पूरे शहर में भ्रष्टाचार किया हुआ है। सब गोलमाल है। अविश्वास प्रस्ताव की तारीख करीब 15 दिन के बाद मिलेगी। पहले नेता को हटाना है नया नेता कौन होगा उसका चुनाव बाद में करेंगे।