ट्रक ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर

रादौर में एसके रोड पर बस स्टैंड के सामने आज एक खनन सामग्री से लदे ट्रक ने आगे चल रहे एक ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे सड़क से गुजर रही एक महिला ऑटो की चपेट में आने से घायल हो गई। वही ऑटो का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायल महिला को एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को यमुनानगर रेफर कर दिया।

रादौर में एसके रोड पर बस स्टैंड के सामने आज एक खनन सामग्री से लदे ट्रक ने आगे चल रहे एक ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे सड़क से गुजर रही एक महिला ऑटो की चपेट में आने से घायल हो गई। वही ऑटो का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायल महिला को एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को यमुनानगर रेफर कर दिया।

ऑटो चालक अजय कुमार ने बताया कि वह यमुनानगर से फ्रिज का स्पेयर पार्ट लेकर करनाल जा रहा था। जैसे ही वह रादौर बस स्टैंड के सामने पहुँचा, तो पीछे से एक ट्रक ने उसके ऑटो को टक्कर मार दी। वही एक स्थानीय दुकानदार अजय राणा ने बताया कि पीछे ये खनन सामग्री से लदे एक ओवरलोड ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी, जिससे ऑटो के आगे सड़क से गुजर रही महिला भी इसकी चपेट में आने से घायल हो गई। वही स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सड़क के दोनों और इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य भी काफी धीमी गति से चल रहा है। जिससे सड़क के साइड में मिट्टी उठाए जाने से सड़क की साइड भी गहरी हो रही है।