किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान

किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान से पहले बंद हुआ अंबाला के पास लगता शंभू टोल प्लाजा और सद्दोपुर बैरियर की वजह से जनता परेशान हो गई है, खनौरी बॉर्डर की तर्ज पर अब सद्दोपुर बैरियर को खोलने की भी मांग अंबाला में उठने लगी है, बैरियर के कुछ दूरी पर लगी ओमेक्स सोसायटी के लोगो ने प्रशासन से उचित रास्ते की मांग की है और बताया की उन्हें रोजाना के कामों में काफी दिक्कत आ रही है और उन्हे छोटे बच्चो को लेकर जंगल के रास्ते से जाना पड़ता है।

13 फरवरी के किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान से पहले ही अंबाला के पास लगता शंभू टोल प्लाजा और सद्दोपुर से पंजाब जाने वाला रास्ता बंद कर दिया था जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पढ़ रहा है हर वर्ग नुकसान में है वही अब जब किसान आंदोलन 2 के चलते दिल्ली से लगते बाकी बॉर्डर खोल दिए गए है तो अंबाला में भी ये मांग उठने लगी है, अंबाला की जनता ने प्रशासन से सद्दीपुर बैरियर खोलने की मांग की है बैरियर के पास लगती ओमेक्स सोसायटी में लाखो लोग रहते है और उन लोगो अंबाला आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है, जनता का कहना है की बच्चो को वैन से लेकर आने में काफी वक्त लगता है और कच्चे जंगल के रास्ते से गुजरना पढ़ता है ऐसे में अगर किसी को इमरजेंसी में कही जाना हो तो वो क्या करेगा । लोगो ने प्रशासन से एक उचित रास्ता देने की अपील की है।