पारम्परिक लोक कला व हस्तशिल्प मेला, महाकौथिग 2022 का हुआ नोयडा स्टेडिम में भव्य आगाज

पिछले कई वर्षों से पर्वतीय सांस्कृतिक मंच के संयोजक राजिंदर चौहान व उनकी टीम दिल्ली एनसीआर में महाकौथिग का आयोजन करती आरही है 

पारम्परिक लोक कला व हस्तशिल्प मेला, महाकौथिग 2022 का हुआ नोयडा स्टेडिम में भव्य आगाज

|| Delhi || Aditya Kumar || पिछले कई वर्षों से पर्वतीय सांस्कृतिक मंच के संयोजक राजिंदर चौहान व उनकी टीम दिल्ली एनसीआर में महाकौथिग का आयोजन करती आरही है। 

जिसका उद्देश्य है कि प्रवास में भी प्रवासी समाज अपनी संस्कृति अपनि परम्पराओ के साथ बोली भाषा व अपने लोक संस्कृति से जुड़ सके व जागरूकता के साथ युवा पीढ़ी भी इस से जुड़े हुए हैं। पारम्परिक लोककला व हस्तशिल्प मेला का है अनूठा संगम। इसबार यह महाकौथिग का आयोजन नोयडा स्टेडियम में रखा गया है। जो 21 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक चलेगा जो सुबह 10 बजे से 8 बजे तक होगा।

यहां हर रोज लोक कलाकारों द्वारा उत्तराखण्ड लोक संगीत का जादू बिखेरा जाएगा और इसबार महाकौथिग की थीम जौनसार के महासू देवता है। लोग परिवार के साथ मेले में पहुच रहे है और झमकर खरीदारी के साथ मेले का लुफ्त उठा रहे है। रोज यहां गणमान्य लोगों की उपस्थिति दर्ज करा रहे है और युवाओ का कौथिग में क्रेज बढ़ता हुआ भी दिखाई दे रहा है।