बिजली की समस्या से परेशान सोसाइटी वासियों ने रहेजा बिल्डर के कार्यलय पर कर दिया हल्ला बोल

बिजली की समस्या से परेशान सोसाइटी वासियों ने रहेजा बिल्डर के कार्यलय पर कर दिया हल्ला बोल रहेजा बिल्डर की मनमानी से परेशान हो कर सोसाइटी निवासियों ने बिल्डर कार्यलय का किया घेराव भीषण गर्मी में बिजली से परेशान सोसायटी वासी बिल्डर ने सोसाइटी में नही करवाया परमानेंट बिजली कनेक्शन मजबूरन उन्हें इस्तमाल करना पड़ रहा किराए पर ले कर जेनरेटर एक माह में 14 लाख डीजल फूका समस्या का नही हुआ हल तो रहेजा बिल्डर के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन सेक्टर 92 स्थित रहेजा नवोदया सोसाइटी में रहते है साढ़े 600 परिवार

साइबर सिटी गुरुग्राम में आए दिन बिल्डरों की मनमानी सामने आती है।एक बार फिर बिल्डर की मनमानी से परेशान हो कर सोसाइटी वासियों ने बिल्डर के कार्यलय पर जोरदार प्रदर्शन किया।ये प्रदर्शन गुरुग्राम के सेक्टर 32 स्थित रहेजा बिल्डर कार्यलय पर किया गया।सेक्टर 92 स्थित रहेजा नवोदया सोसाइटी के निवासियों ने आज बिल्डर कार्यलय पर हल्ला बोल कर दिया।प्रदर्शनकारियो के मुताबिक इस सोसाइटी में रहते हुए उन्हें दस से 15 साल हो चुके है लेकिन तब से ले कर आज तक बिल्डर उन्हें मूलभूत सुविधाएं ही मुहैया नहीं करवा पाया है।ऐसे में उन्हें बिल्डर के खिलाफ सड़को पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।आज भी वह सिर्फ बिजली की समस्या से अवगत कराने बिल्डर कार्यलय पहुंचे है जिससे वह कई बार बिल्डर को अवगत करा चुके है।भीषण गर्मी का सिलसिला लगातार जारी है और इस भीषण गर्मी में एक तो गर्मी से उनका बुरा हाल हो रखा है वही दूसरी तरफ बिल्डर की लापरवाही के चलते उन्हें बिजली से दोहरी मार पड़ रही है। रहेजा नवोदया सेक्टर 92 सोसाइटी के प्रेसिडेंट वेद प्रकाश ढाका की माने तो उनकी सोसाइटी में बिजली का कनेक्शन ही नहीं है,वह कमर्शियल कनेक्शन का इस्तमाल करते है जिसकी वजह से उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है।वही उन्होंने बताया की पिछले महीने वह 14 लाख रुपए का डीजल फूक चुके है।उसके बावजूद भी जनरेटर पूरी तरह से लाल हो जाता है और फूकने की कगार पर आ जाता है।

प्रदर्शनकारी खुशबू की माने तो इस भीषण गर्मी में 6-6 घंटे उन्हे बिना बिजली के रहना पड़ता है।6 साल हो गए है,कई बार बिल्डर कार्यलय के चक्कर लगा लिए है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है।ऐसे में आज वह बिल्डर कार्यलय पर प्रदर्शन करने पहुंचे है और उनकी मांग है की उनकी सोसाइटी में परमानेंट बिजली कनेक्शन हो।
प्रदर्शनकारि मंजू यादव के मुताबिक आज बिल्डर कार्यलय में मौजूद अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है की जल्द उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।ऐसे में प्रदर्शन कारियो ने साफ कर दिया है की अगर 10 से 15 दिन में उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तो वह चक्का जाम करेंगे और रहेजा बिल्डर के खिलाफ धरना देंगे।
ललित की माने तो सोसाइटी में बिजली की वजह से काफी परेशानी हो रही है।रहेजा नवोदया सोसाइटी में साढ़े 600 परिवार रहते है,सोसाइटी की लिफ्ट नही चलती जिसकी वजह से छोटे छोटे बच्चो और बुजुर्गो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।प्रदर्शन कारियो का आरोप है की न सोसाइटी में पानी का कनेक्शन है,न सीवर का कनेक्शन है।

सोसाइटी निवासियों की माने तो उन्होंने अपनी समस्या से बिजली विभाग को भी अवगत करा दिया है और बिजली विभाग का कहना है की हम बिजली कनेक्शन देने के लिए तैयार है अगर बिल्डर खर्चा देगा तो बिजली कनेक्शन कर दिया जाएगा।ऐसे में जब हमने बिल्डर का पक्ष जानना चाहा तो बिल्डर की तरफ से बोलने को कोई तैयार नहीं है।ऐसे में बिल्डर की मनमानी का ये सिलसिला कब तक चलेगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन इतना तो तय है की ऐसे प्रदर्शन जब होते है तो उन अधिकारियों के ऊपर भी सवालिया निशान खड़े होते है जिन्होंने हरेरा जैसे विभाग बनाए है लेकिन ऐसे प्रदर्शन साफ बयान करते है की कही न कही इन बिल्डरों की मनमानी इन विभागो से काफी ऊपर पहुंच गई है।

Sanjay khanna