यमुनानगर में बदमाशों की दबंगई, दुकानदारों से मांग रहे फिरोती

दुकानदार किराने की दुकान करते हैं। एक दुकानदार से रात फोन कॉल कर ₹10लाख की फिरौती मांगी गई| तो वही दूसरे दुकानदार से ₹5लाख की फिरौती की मांग की गई ।

यमुनानगर में बदमाशों की दबंगई, दुकानदारों से मांग रहे फिरोती

|| Yamuna Nagar || Shagun Dhillo|| यमुनानगर में दो दुकानदारों से फिरौती की मांग की गई | दोनों ही दुकानदार किराने की दुकान चलाते हैं। एक दुकानदार से देर रात 12:00 बजे फोन कॉल कर ₹10लाख की फिरौती मांगी गई तो वही दूसरे दुकानदार से ₹5लाख की फिरौती की मांग की गई। फिरौती ना देने पर दुकानदारों के परिवार को मारने की धमकी दी गई है।इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है| पुलिस ने दुकानदारों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यमुनानगर के आजाद नगर में किराना स्टोर के मालिक नरेंद्र ओबरॉय व मुकेश लांबा को अलग-अलग समय में फोन करके 10लाख और 5 लाख की राशि मांगी गई है। राशि ना देने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई। ओबरॉय किराना स्टोर के मालिक नरेंद्र ओबरॉय ने बताया कि उनके पास एक अंजान फोन आया। और फोन करने वाले ने कहा कि वह उसके लड़के को जानता है। जो कनेटिक गाड़ी में घूमता रहता है। पांच लाख दो नहीं तो जान से मार देंगे। इसी तरह की धमकी मुकेश लांबा को भी आई। जिसमें मुकेश लांबा ने बताया कि फोन करने वाले ने उनके सभी परिवार के सदस्यों के नाम बताएं और कहा कि 10 लाख रुपए दो नहीं तो परिवारजनों को मारने की धमकी दि गई। मुकेश लांबा ने कहा कि फोन करने वाले ने इसके लिए पुलिस को न बताने की भी धमकी दी। जिस पर धमकी देने वाले ने कहा कि मैं एसपी को और पुलिस को बताऊंगा। धमकी देने वाले ने फोन पर कहा तेरा बुरा वक्त शुरू हो गया है। उसके बाद दोनों दुकानदारों ने इसकी शिकायत पुलिस को की। रामपुरा पुलिस चौकी के प्रभारी भूप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और दोनों के बयान दर्ज किए। चौंकी इंचार्ज ने बताया कि इस संबंध में शिकायत ली गई है, जांच शुरू कर दी गई है। दोनों दुकानदारों को धमकी दिए जाने के बाद दोनों दुकानदारों के परिवार बहुत डरे हुए थे फिलहाल पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है अब देखना होगा कि जांच में क्या निकल कर सामने आता है| और कब तक यह धमकी देने वाले पुलिस की पकड़ में आते है|