वे बजट बनाने में व्यस्त है सीबीआई से एक हप्ते का मांगा समय : डिप्टी सीएम   

वित्त मंत्री होने के नाते उन्हें बजट तैयार करना जरूरी,वे बजट बनाने में 24 घंटे व्यस्त रहते है,फरवरी के अंत तक बजट तैयार कर देंगे,

||Delhi || Rajnipl|| दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से दिल्ली शराब मामले में आज यानि रविवार को सीबीआई ने पूछताछ होनी थी।  जिसके लिए सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को बुलाया था....... लेकिन डिप्टी सीएम ने सीबीआई को एक चिट्टा लिखकर समय बढ़ाने की मांग की है। 


डिप्टी सीएम का कहना है की दिल्ली के वित्त मंत्री होने के नाते उन्हें बजट तैयार करना जरूरी है..... और कहा है की वे बजट बनाने में 24 घंटे व्यस्त रहते है। इनकी यही कोशिश रहेगी की वे फरवरी के अंत तक बजट तैयार कर देंगे और उसके बाद सीबीआई कार्यलाय पहुंचकर सीबीआई के सभी सवालों का जवाब अच्छे से दे पायगे। 

आपको बता दें की......... एक तरफ डिप्टी सीएम बजट बनाने में व्यस्त होने की बात कहकर एक हप्ते का समय मांग रहे है........ तो वही दूसरी और दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने मनीष सिसोदिया पर जुबानी बाण चलाकर कहा है की सिसोदिया बजट का बहाना बनाकर सीबीआई की सामने आने से अपना मुँह छुपा रहे है।  
दरअसल.... मनीष सिसोदिया का कहना है की सीबीआई मेरी परिस्थिति को समझे , जब में फ्री हो जाउगा तो सीबीआई जाँच में पूरा सहयोग करुगा।