कोविड-19 को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का किया जा रहा है पालन : CMO

बीएफ-7 सक्रिय होने से कोरोना को लेकर भारत सरकार ने भी कदम उठाते हुए सतर्कता, सावधानी व निगरानी पर जोर दे दिया है।

कोविड-19 को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का किया जा रहा है पालन : CMO
|| Haryana || Aditya Kumar || चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस का नया वैरिएंट बीएफ-7 सक्रिय होने से कोरोना को लेकर भारत सरकार ने भी कदम उठाते हुए सतर्कता, सावधानी व निगरानी पर जोर दे दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसूख मांडविया ने कोविड विशेषज्ञों से बातचीत कर कोविड मापदंडों की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।
भिवानी जिले में कोविड को लेकर ऐतिहात बरते रहे लोग
भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि सरकार द्वारा उन्हे कोविड अपरोपिरेट बिहेवियर अपनाए जाने के निर्देश दिए गए है। विदेश से आने वाले हर व्यक्ति की जांच के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति कोविड पॉजिटीव पाया जाता है तो उसके सैंपल को जिनोन सिक्वेंंसिंग के लिए भेजा जाना आवश्यक है। इसके अलावा भिवानी जिला में हर सीएचसी व पीएचसी स्तर पर कोविड अपरोपिरेट बिहेवियर अपनाने, सैनेटाईजर व मास्क का प्रयोग करने व दो गज की दूरी अपनाने के दिशा-निर्देश दिए गए है। भिवानी जिला मुख्यालय पर 10 वार्डो में 120 सैंट्रल ऑक्सीजन युक्त बैड उपलब्ध करवाए गए है। भिवानी का ऑक्सीजन प्लांट भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
स्वास्थ्य विभाग स्क्रीनिंग टैस्ट व आईसोलेशन समय पर हो, इसके लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है। डॉक्टरों की एक टीम भी कोविड से निपटने के लिए गठित की गई है, जो कोविड के मामलों की निगरानी कर रही है। उन्होंने आम लोगों से यह भी अपील की कि कोविड को लेकर किसी प्रकार पैनिक लेने व घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि भारत में अधिकत्तर लोगों को दो या इससे अधिक डोज लग चुकी है। भिवानी का स्वास्थ्य विभाग कोविड से निपटने के लिए पूर्णतया तैयार है तथा कोविड के मामलों की जीनोन सिक्वेंसिंग पर विशेष ध्यान दे रहा है। उन्होंनेे यह भी बताया कि चीन में फैले कोरोना के बीएफ-7 वैरिएंट के भारत में 7 मामले दर्ज किए गए है। भिवानी में एक भी कोरोना का मरीज नहीं है।
इंडियन मैडिकल एसोसिएशन के राज्य पदाधिकारी डॉ. कर्ण पुनिया ने भिवानी में बताया कि चीन में कोरोना के नए वैरिएंट फैलने के बाद हरियाणा सरकार को भी चाहिए कि वे एतिहात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे तथा पुराने नियमों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दो-दो डोज लगभग देश व प्रदेश के नागरिकों को लग चुकी है। ऐसे में अधिक घबराने की जरूरत नहीं है। फिर भी ऐतिहात के तौर पर भीड़-भाड़ वाले स्थानेां से बचना, मास्क का प्रयोग करना जैसे नियमों को लागू करने की तरफ बढऩा चाहिए।
भिवानी के निवासी विरेंद्र सिंह व अभिषेक ने बताया कि चीन देश से जिस प्रकार से कोरोना के फैलने की बड़ी खबरे आ रही है, ऐसे में भारत को भी कोविड प्रोटोकॉल को क्रमवार तरीके से लागू करना चाहिए, ताकि इस बीमारी का अधिक प्रभाव ना पड़ सकें। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि ऐतिहाती नियमों जैसे दो गज दूरी, मास्क व सैनेटाईजर का प्रयोग जेसे नियमों को हमें ऐतिहाती तौर पर अपनाने की आदत को फिर से लागू करना चाहिए, ताकि कोरोना महामारी से भारत अप्रभावित रह सकें।