कांग्रेस ने नगर निगम कमिश्नर को सोपा ज्ञापन

[ sanjay khanna, gurugram ] गुरुग्राम लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाले बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस गुरुग्राम लोकसभा के उम्मीदवार राज बब्बर आज अपनी टीम और कांग्रेस विधायकों के साथ गुरुग्राम नगर निगम कार्यालय में पहुंचे जहां पहुंचकर राज बब्बर ने नगर निगम कमिश्नर डॉक्टर नरहरि सिंह बांगड़ से मुलाकात की ओर ज्ञापन सोपा ज्ञापन में मुख्य तौर पर गुरुग्राम में कूड़े की समस्या, नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के नाम पर किए जा रहे भ्रष्टाचार और दिल्ली के कूड़े को गुरुग्राम लाकर टैंकर में भरकर अपना टेंडर पूरा करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सोपा गया

गुरुग्राम लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाले बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस गुरुग्राम लोकसभा के उम्मीदवार राज बब्बर आज अपनी टीम और कांग्रेस विधायकों के साथ गुरुग्राम नगर निगम कार्यालय में पहुंचे जहां पहुंचकर राज बब्बर ने नगर निगम कमिश्नर डॉक्टर नरहरि सिंह बांगड़ से मुलाकात की ओर ज्ञापन सोपा ज्ञापन में मुख्य तौर पर गुरुग्राम में कूड़े की समस्या, नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के नाम पर किए जा रहे भ्रष्टाचार और दिल्ली के कूड़े को गुरुग्राम लाकर टैंकर में भरकर अपना टेंडर पूरा करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सोपा गया
फिरोजपुर झिरका से विधायक आफताब अहमद भी राज बब्बर के साथ गुरुग्राम नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नगर निगम कमिश्नर को नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर अवगत कराया और बताया कि किस तरह ठेकेदार कूड़े की ट्रॉलियों का वजन बढ़ाने के लिए उसमें पत्थर डालते हैं या फिर दिल्ली से कूड़ा लाकर डंपिंग स्टेशन पर डालते हैं जिससे कि वह नगर निगम के खाते से एक रकम हासिल कर सके सीधे तौर पर कूड़े की सफाई नहीं की जा रही है बल्कि अपने टेंडर के अनुसार नगर निगम के खाते से अपनी टेंडर के दौरान तय की गई राशि प्राप्त करने के लिए भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिनका खामियाजा गुरुग्राम में रह रहे लोग भुगत रहे हैं
नगर निगम कमिश्नर डॉक्टर नरहरि सिंह बांगड़ ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद कांग्रेस नेताओं को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दी गई सभी शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी और ऐसे में जिन कंपनियों के लापरवाही सामने आएगी उनके खिलाफ सख्त एक्शन भी नगर निगम लेगा 
आपको बता दें कि बीते 10 सालों से इसी तरह से गुरुग्राम के हालात बने हुए हैं, जिसमें कहीं सड़कों पर कूड़ा नजर आता है तो कहीं ठेकेदारों की मनमानी नजर आती है। मगर इस समस्या आज तक  निवारण नहीं किया जा सका है । अब ऐसे में देखना होगा कि आखिर किस तरह नगर निगम कमिश्नर इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हैं।