उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए संस्था ने निकली जागरूकता रैली

स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा पानीपत में उपभोक्ता जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया गया ।जिला फ़ूड सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर अनीता खरब ने हरी झंडी दिखा कर पालिका बाजार से शुरू होकर

उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए संस्था ने निकली जागरूकता रैली

स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा पानीपत में उपभोक्ता जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया गया ।जिला फ़ूड सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर अनीता खरब ने  हरी झंडी दिखा कर पालिका बाजार से शुरू होकर  इंसार मार्किट, सलरगंज गेट से होते हुए लघु सचिवालय तक जाने वाली इस रैली की शुरुवात की।उन्होंने कहा कि हम में से हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में उपभोक्ता है।  आज उपभोक्ता जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावट, अधिक दाम, कम नाप-तौल इत्यादि संकटों से घिरा है। उपभोक्ता क्योंकि संगठित नहीं हैं इसलिए कई जगह ठगा जाता है। इसलिए उपभोक्ता को जगना होगा और खुद को इन संकटों से बचाना होगा।स्माइल फाउंडेशन अध्यक्ष सुनीता सिवाच  ने कहा कि बहुत कम उपभोक्ता जानते है कि उनके क्या अधिकार हैं। भारत सरकार ने उपभोक्ताओं को शोषण से बचाने के लिए  उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया गया था ,ताकि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके ।उन्होंने बताया कि यह इसलिए किया जा है अगर कोई उपभोक्ता धोखाधड़ी, कालाबाजारी, घटतौली आदि का शिकार होते हैं तो वो इसकी शिकायत कर सकें।  सोसाइटी मेंबर्स ने पम्पलेट्स बाँटकर लोगो को जानकारी दी कि वो कैसे अपने आप को धोखाधड़ी से बचाए, कौन  शिकायत कर सकता है,शिकायत कैसे करे,शिकायत कहाँ  और किसको शिकायत की जा सकती है