सितारगंज : राशन लेने के नाम पर किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन....

सितारगंज के पंढरी गांव में पीले कार्ड धारको को फ्री राशन बांटा जा रहा है जो कि पटवारी महोदय के द्वारा बटवाया जा रहा है राशन लेने के लिए पहुंचे सभी ग्रामवासी भारी भीड़ देखने को मिली ऐसी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गई लाइन में लगी महिलाओं को देखा गया कि कोई भी मार्क्स एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे

सितारगंज : राशन लेने के नाम पर किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन....

सितारगंज (अश्वनी दीक्षित) || सितारगंज के पंढरी गांव में पीले कार्ड धारको को फ्री राशन बांटा जा रहा है जो कि पटवारी महोदय के द्वारा बटवाया जा रहा है राशन लेने के लिए पहुंचे सभी ग्रामवासी भारी भीड़ देखने को मिली ऐसी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गई लाइन में लगी महिलाओं को देखा गया कि कोई भी मार्क्स एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे वहीं उपस्थित ग्राम प्रधान रीना जी का कहना था की कल यहां पर राशन बांटा गया था जो कि पटवारी महोदय के द्वारा बटवा या जा रहा था हमारे द्वारा यहां बताया गया था कि यहां जो भी राशन लेने आए हैं वह मार्क्स बगैर पहने ना आए और हमारे द्वारा इनको सैनिटाइजर एवं मार्क्स का भी बार-बार वितरण किया जाता है लेकिन यह लोग मार्क्स का कम इस्तेमाल कर रहे हैं सोशल डिस्टेंस के बारे में भी बताया जा रहा है | लेकिन कोई भी इस चीज का ध्यान नहीं देता आज पटवारी महोदय राशन बांटने के लिए आने वाले थे लेकिन किन्ही कारणों वश वह यहां नहीं आ पाए तो ग्राम वासियों का कहना है कि हम लोग यहां 7:00 बजे से खड़े हैं हमें राशन क्यों नहीं दिया जा रहा है वहीं उपस्थित कुछ महिलाओं का कहना था की यह लोग हमारे को बार-बार परेशान करते हैं लेकिन हमें राशन नहीं दिया जा रहा है रिपोर्टर अश्वनी दीक्षित के द्वारा पूछने पर पता लगा कि उनके पास कोई भी कार्ड नहीं है लेकिन आधार कार्ड से ही वहां उपस्थित कुछ महिलाएं राशन लेने के लिए लाइन में लगी हुई थी उनका कहना था कि हमारे पास राशन कार्ड नहीं है तो हमें राशन तो दिया जाए वरना हम कहां जाएंगे इसी बीच कई ग्राम वासियों को गरमा गरमी करते हुए भी देखा गया जोकि लड़ने पर उतारू हो रहे थे ग्राम प्रधान रीना का कहना है कि जब राशन आएगा तो पटवारी महोदय के द्वारा जिसका जितना राशन बनता है उनको जरूर दिया जाएगा