कैथल : लॉक डाउन में मिली राहत से नशा तस्कर हुए सक्रिय....

लॉक डाउन में मिली राहत से नशा तस्कर हुए सक्रिय फिर बनाना चाहते थे हरियाणा को उड़ता हरियाणा हरियाणा पुलिस और एसटीएफ ने सांझा ऑपरेशन करके पकड़ी 50 लाख रुपए की नशीली खेप, मध्य प्रदेश से आ रहा था नशीली खेप लेकर ट्रक |

कैथल : लॉक डाउन में मिली राहत से नशा तस्कर हुए सक्रिय....
कैथल (विपिन शर्मा ) || लॉक डाउन में मिली राहत से नशा तस्कर हुए सक्रिय फिर बनाना चाहते थे हरियाणा को उड़ता हरियाणा हरियाणा पुलिस और एसटीएफ ने सांझा ऑपरेशन करके पकड़ी 50 लाख रुपए की नशीली खेप, मध्य प्रदेश से आ रहा था नशीली खेप लेकर ट्रक |
जब से लॉक डाउन मेंं आने राहत मिली है सबसे तब से ड्रग्स माफिया भी सक्रिय हो गया है ज्यादातर नशे की खेप मध्य प्रदेश से आती है और कैथल से होकर  गुजरती है क्योंकि कैथल पंजाब की सीमा के साथ लगता है परंतु इस बार कैथल के तीतरम मोड़ पर  अंबाला की एसटीएफ टीम और कैथल पुलिस के सयुक्त आपरेशन में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक से नशे की खेप बरामद करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान कैथल निवासी सर्वजीत सिंह और कुरुक्षेत्र निवासी बिपन के तौर पर हुई है गौरतलब है कि एसटीएफ अंबाला को सूचना के आधार पर पता चला था की एक ट्रक मध्य प्रदेश से कैथल की ओर नशे की खेप लेकर आ रहा है | 
जिस पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की टीम ने कैथल की पुलिस के साथ मिलकर तितरम मोड़ पर नाका लगाकर ट्रक नंबर HR64 5638 को रोका गया तो उसमें नींबू की बोरियों के नीचे लगभग 50 लाख के नशीली खेप में 786 किलो ग्रामडोडा पोस्त 116 किलोग्राम चुरा पोस्ट बरामद हुई एसटीएफ ने तितरम थाने में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है