झज्जर : पेंशन निकलवाने के लिए बैंक के बाहर जमा हुए हैं सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग....

वैसे तो प्रदेश सरकार ने बुजर्गो की पेंसन घर मे भेजने का दावा किया है। लेकिन ये दावे उस समय खोखले साबित होते नज़र आये जब झज्जर के बैंकों में बुजर्गो की भारी भीड़ जमा हो गईं, आज दिनभर बुजर्गो की तपती गर्मी में बैंकों के बाहर भीड़ देखने को मिली। बुजर्गो में ज्यादातर महिलाएं शामिल थी।

झज्जर : पेंशन निकलवाने के लिए बैंक के बाहर जमा हुए हैं सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग....

झज्जर (संजीत खन्ना) || वैसे तो प्रदेश सरकार ने बुजर्गो की पेंसन घर मे भेजने का दावा किया है। लेकिन ये दावे उस समय खोखले साबित होते नज़र आये जब झज्जर के बैंकों में बुजर्गो की भारी भीड़ जमा हो गईं, आज दिनभर बुजर्गो की तपती गर्मी में बैंकों के बाहर भीड़ देखने को मिली। बुजर्गो में ज्यादातर महिलाएं शामिल थी। इस दौरान ये बुज़र्ग सोशल डिस्टेंस भी भूल बैठे। करे भी तो क्या करे ये लोग लम्बे समय से पेंशन ना मिलने से परेशान ये बुज़र्ग पेंशन पर ही निर्भर है, इस दौरान इनका सोशल डिस्टेंस तोडना ध्यान नही रहा। लेकिन सरकार व प्रशाशन की भी जिम्मेवारी है कि इन लोगो के लिए कोई व्यवस्था की जाए।लेकिन अफसोस यहां ना कोई पुलिस कर्मचारी मौजूद था ना ही कोई प्रशानिक अधिकारी,, रही बात बैंक कर्मचारियों की तो वो खुद पल्ला झाड़ते नज़र आये। बैंक मैनजर का कहना था कि कई बार पुलिस को सूचना दे चुके गई लेकिन पुलिस नही पहुच रही है। वही इस दौरान झज्जर से विधायक व पूर्व शिक्षामंत्री गीता भुक्कल बुजर्गो के पक्ष में उतरी। उन्होंने कहा कि सरकार क्यो इन बुज़र्ग लोगो की भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर रही है। इतनी तप्ति गर्मी ये लोग बैंकों के बाहर लाइनों में खड़े है। वैसे तो सरकार कह रही है कि 55 साल के बुजर्गो को इस कोरोना महामारी में घर से बहार नही निकलना है |लेकिन पेंशन के लिए 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को धूप में खड़ा कर रखा है, ऐसे में कैसे संक्रमण रुकेगा।  भुक्कल ने सरकार से मांग की है कि अतिशिघ्र इन लोगो को घरों में ही पेंशन भेजी जाए। ताकि ये लोग संक्रमण से बच सके।