गुरुग्राम : आज से तमाम छूट के बाद भी दिखी बॉर्डर पर सख्ती....

केंद्र सरकार के आदेशों के बाद भी गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर को सील  किया हुआ है ,जिससे आमजन  को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | दिल्ली के  बहुत सारे  लोग है जो गुरुग्राम में  नौकरी करते है ऐसे में उन लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना  पड़ रहा है | दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर की है | | जाम ही जाम। आमजन आज भी परेशान।  हरियाणा सरकार द्वारा कोई नई गाइडलाइन न आने के कारण बॉर्डर को शील किया हुआ है |

गुरुग्राम : आज से तमाम छूट के बाद भी दिखी बॉर्डर पर सख्ती....

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || जहा तक आपकी निगाहे जाएगी जाम ही जाम दिखेगा  दरसल लोकडाउन 5 व अनलॉक 1 की शुरुवात हो गई है |  इस अनलॉक में आम जान को पटरी पर लाने के लिए सरकार द्वारा कई छूट दी गई है, जिसमे सबसे पहले एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए अब पसिज की जरुरत नहीं है |  कोई भी ब्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्यों में जा सकता है ,लेकिन साइबर सिटी गुरुग्राम का दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर अभी भी सील है |  अधिकारियो की माने तो हरियाणा सरकार और जिला प्रसासन  द्वारा  कोई गाइडलाइन जारी न होने के चलते बॉर्डर को सील किया है |  पहले की तरह जिस किसी के पास मूमेंट पास है वही  गुरुग्राम में दाखिल हो सकता अन्यथा किसी को भी गुरुग्राम की सीमाओ में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। लेकिन इस असमंजस से उन लोगो को परेशानी हो रही है जो लोग दिल्ली से गुरुग्राम नौकरी करने आते है। केंद्र सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन को सुनकर दिल्ली के रहने वाले गुरुग्राम के लिए निकल गए लेकिन मूमेंट पास न होने के कारण पुलिस ने उन्हें वापस कर दिया | जसिके बाद बॉर्डर पर जाम की स्तिथि बन गई लेकिन दिल्ली में बढ़ते जाम को देखकर पुलिसकर्मियों ने थोड़ी देर के लिए बॉर्डर पर लगे बैरिकेट हटा  दिया ,जिसके बाद जाम से रहत मिली। आपको बता दे की हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने दिल्ली से लगती हरियाणा की सभी सीमाओं को सील करने का आदेश दे दिया था, लेकिन गुरुग्राम जिला प्रसासन के पास नए आदेश न आने के कारन यहाँ की सीमाओं को सील किया गया है आपको बता दे की गुरुग्राम में 822 मामले आ चुके है ,जिसमे से 284 लोगो को  डिस्चार्ज किया जा चूका है पिछले तीन दिन से लगभग 417 केस आ चुके है।