दिल्ली में चुनाव नजदीक आ रहा हैं, वैसे वैसे विपक्ष चौकन्ना होता जा रहा हैं । सभी पार्टियां एक दूसरे के किए गए तमाम वादों और कामों की पोल खोलने में लगी

केजरीवाल सरकार को ठेकेदारो का भ्रष्ट सरकार बताते हुए माकन ने कहा कि लड़ाई झगड़े मे उलझी हुई इस सरकार ने 5 साल में कोई विकास का काम नही किया और एक अस्पताल तक दिल्ली की जनता को नहीं दिया जबकि वहीं काँग्रेस सरकार ने 15 साल के कार्यकाल में 13 अस्पताल बना कर लोगों को सौंप दिये

दिल्ली में चुनाव नजदीक आ रहा हैं, वैसे वैसे विपक्ष चौकन्ना होता जा रहा हैं । सभी पार्टियां एक दूसरे के किए गए तमाम वादों और कामों की पोल खोलने में लगी

 जैसे जैसे दिल्ली में चुनाव नजदीक आ रहा हैं, वैसे वैसे विपक्ष चौकन्ना होता जा रहा हैं । सभी पार्टियां एक दूसरे के किए गए तमाम वादों और कामों की पोल खोलने में लगी हुई हैं । चाहे वो बिजली पानी मेट्रो हो, या अस्पताल शिक्षा या सड़क, कोई भी पार्टी किसी भी मुद्दे पर विपक्ष को घेरने से नहीं चूक रही । इसी दौरान बाहरी दिल्ली के बवाना में अस्पतालो की खस्ता हालत पर काँग्रेस ने पूरे दमखम से केजरीवाल एंड टीम को घेरा और महर्षि वाल्मीकि अस्पताल पूट खुर्द के बाहर धरना प्रदर्शन किया । पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन की उपस्थिती में किरारी जिला काँग्रेस कमेटी के सदस्य आज केजरीवाल सरकार पर तीखे तेवर के साथ जमकर बरसे । इस मौके पर अजय माकन के साथ काँग्रेस के पूर्व बवाना विधायक सुरेन्द्र पोनी भी मौजूद रहें ।दिल्ली में चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहें हैं , विपक्ष की नींद खुल रही हैं और सत्तापक्ष की नींद उड़ रही है । “5 साल केजरीवाल” के नारे से दिल्ली कि कुर्सी पर बैठने वाले केजरीवाल ने कितना काम किया कितना नहीं , उसका ब्योरा लेने अब विपक्षी पार्टियां सड़कों ओर उतर चुकी हैं । इसी क्रम में आज किरारी जिला काँग्रेस कमेटी ने वाल्मीकि नगर अस्पताल के बाहर धारणा प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में मौजूद रहे अजय माकन ने कहा कि काँग्रेस सरकार ने हेल्थ सैक्टर में एक तिहाई बजट खर्च कर स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर किया जो केजरीवाल सरकार में उपेक्षा का शिकार हैं । उन्होने सवाल खड़े करते हुएकहा कि अस्पतालों में दवाइयाँ नहीं हैं लेकीन वही दवाइयाँ अस्पताल के ठीक बाहर के प्राइवेट दुकानों मे धरल्ले से बिक रही हैं । बवाना से पूर्व विधायक सुरेन्द्र पोनी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर भी जमकर हमला बोला और उन्होने सरकार के सह पर ठेकेदारों द्वारा हो रहे शोषण पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होने कहा कि ठेकेदार काम दिलवाने के नाम पर पैसे गबन कर के बैठ गयें हैं और अब महिलाओं और बहनों का शोषण कर रहे हैं ॥