फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग की उपनिदेशक ने कहा 15 जुलाई तक में आ सकते हैं 400 कोरोना केस...

स्वास्थ्य विभाग की उपनिदेशक ने कहा 15 जुलाई तक फतेहाबाद में आ सकते हैं 400 और कोरोना केस, बाहर से आने वालों फतेहाबाद में बढ़ाई समस्या, मुख्य रूप से दिल्ली, गुरुग्राम, विदेशों से आए लोग, पंजाब बार्डर है कारण, फतेहाबाद में स्वास्थ्य विभाग के पास 1500 बैड, 10 वेंटीलेटर, 50 आईसीयू हैं उपलब्ध, स्वास्थ्य उपनिदेशक ने माना लॉक डाऊन में बढ़े बाल हिंसा और महिला विरूद्ध अपराध |

फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग की उपनिदेशक ने कहा 15 जुलाई तक में आ सकते हैं 400 कोरोना केस...

फतेहाबाद (सतीश खटक) || प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की उपनिदेशक वीना सिंह का मानना है कि आने वाली 15 जुलाई तक फतेहाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 400 का इजाफा होने का अनुमान है। इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में जुटा है। फतेहाबाद में आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फतेहाबाद में कोरोना केसों का बढऩे की मुख्य वजह से बाहर आने वाले लोग हैं। स्थानीय लोगों में अभी तक कोई केस सामने नहीं आया है। दिल्ली, गुरुग्राम, महाराष्ट्र या फिर विदेशों से आए लोगों के कारण फतेहाबाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा है। वहीं पंजाब का बार्डर एरिया होना भी एक बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोरोना के बढ़ते हुए केसों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में जुटा है। वर्तमान में में स्वास्थ्य विभाग के पास निजी अस्पतालों को मिलाकर कुल 1500 बैड की व्यवस्था है वहीं 10 वेंटीलेटर, 50 आईसीयू और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम है जो कोरोना से निपटने और मरीजों की देखभाल में सक्षम है। अगर यहां और किसी चीज की जरूरत हुई तो वो भी पूरी की जाएगी। फतेहाबाद चिकित्सकों कमी को मानते हुए उन्होंने कहा कि फतेहाबाद रिमोट एरिया होने के कारण अधिकांश चिकित्सक यहां नहीं आना चाहते, लेकिन विभाग का प्रयास यही है कि फतेहाबाद जिले में पर्याप्त चिकित्सक उपलब्ध हो सकें। विभाग चिकित्सा कर्मियों की कमी को दूर करने का पूरा प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्राय देखा गया कि लॉक डाऊन के दौरान लोग घरों में कैद थे जिससे बाल हिंसा और महिला विरूद्ध अपराधों में इजाफा हुआ था। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी लोगों की काऊंसलिंग भी कर रहा है ताकि घरेलू हिंसा को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सबसे जरूरत है लोगों दिलोदिमाग से कोरोना का भय दूर किया जाए और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लड़ा जाए।