विधानसभा चुनावों के नतीजे आए सामने, फतेहाबाद जिले की दो सीटों पर खिला कमल, एक पर चाबी ने मारी बाजी........

17 राऊंड की गिनती हुई। मतगणना के दौरान कहीं कोई विवाद अथवा रूकावट नहीं देखी गई न किसी का विरोध सामने आया। हालांकि रतिया की मतगणना के अंतिम दौर का परिणाम कुछ देरी से सामने आया। विजयी हुए सभी प्रत्याशी विजयी जुलूस निकालते हुए शहर में निकले। चौ. दुड़ाराम का विजयी जुलूस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।  

विधानसभा चुनावों के नतीजे आए सामने, फतेहाबाद जिले की दो सीटों पर खिला कमल, एक पर चाबी ने मारी बाजी........

 विधानसभा चुनावों के नतीजे आए सामने, फतेहाबाद जिले की दो सीटों पर खिला कमल, एक पर चाबी ने मारी बाजी, फतेहाबाद में भाजपा के चौ. दुड़ाराम, रतिया से भाजपा के लक्ष्मण नापा तथा टोहाना से देवेंद्र बबली 50 हजार से अधिक के बड़े अंतर से चुनाव जीते, तीनों उम्मीदवारों ने निकाला विजयी जुलूस, शहर में रही जाम की स्थिति, सुबह आठ बजे शुरु हुई मतगणना, शाम करीब 4.00 बजे तक परिणाम आए सामने, 14 टेबल पर 17 राऊंड में हुई मतगणना, शुरुआती दौर के रूझान देख टोहाना से भाजपा प्रत्याशी मतगणना बीच में छोड़ बाहर निकले, फतेहाबाद से प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा भी बीच में उठ कर चले गए, सुरक्षा के लिए गए थे पर्याप्त बंदोबस्त विधानसभा चुनावों के परिणाम सामने आ चुके हैं। फतेहाबाद जिले की दो सीटों पर कमल खिला तो एक सीट पर चाबी ने बाजी मार ली। फतेहाबाद से भाजपा प्रत्याशी चौ. दुड़ाराम अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेजेपी प्रत्याशी डॉ. विरेंद्र सिवाच को 3342 मतों से हरा कर फतेहाबाद सीट पर कब्जा किया। वहीं रतिया में भी चुनावी परिणाम रोमांचक रहे। रतिया में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण नापा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जरनेल सिंह को 1042 वोटों मात दी। रतिया की सीट का मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा।कांग्रेस के जरनैल सिंह लगातार बढ़त बनाए रहे तो कभी लक्ष्मण नापा आगे रहे। अंतिम दौर तक पहुंचते पहुंचते लक्ष्मण नापा ने जरनैल सिंह को पटकनी दी और सीट पर कब्जा कर लिया। प्रदेश की हॉट सीट माने जाने वाली टोहाना सीट पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा है। यहां जेजेपी के उम्मीदवार देवेंद्र सिंह बबली ने उन्हें करीब 52 हजार 302 मतों से चित किया। सुभाष बराला की हार संभवत: पूरे प्रदेश में सबसे बड़ी मार मानी जा रही है। मतगणना शुरु होते ही सभी प्रत्याशी मतगणना केंद्र पहुंच गए। मतगणना शुरु होते ही प्रत्याशियों के चेहरों के भाव बदलते रहे। फतेहाबाद से भाजपा प्रत्याशी चौ. दुड़ाराम की पहले ही राऊंड से शुरु हुई वोटों की लीड अंतिम राऊंड तक बरकरार रही। मतगणना के दौरान मिले रूझानों को देख कांग्रेस प्रत्याशी चौ. प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा मतगणना पूरी होने से पूर्व ही निकल लिए, वहीं टोहाना के भाजपा प्रत्याशी और प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी मतगणना पूरी होने से पहले मतगणना छोड़ कर चले गए। तीनों विधानसभाओं की मतगणना के लिए भोडियाखेड़ा स्थित महिला कॉलेज में केंद्र सथापित किया गया था। यहां प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए 14 टेबल्स लगाई गई थी, जिनमें 17 राऊंड की गिनती हुई। मतगणना के दौरान कहीं कोई विवाद अथवा रूकावट नहीं देखी गई न किसी का विरोध सामने आया। हालांकि रतिया की मतगणना के अंतिम दौर का परिणाम कुछ देरी से सामने आया। विजयी हुए सभी प्रत्याशी विजयी जुलूस निकालते हुए शहर में निकले। चौ. दुड़ाराम का विजयी जुलूस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।