हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और भाजपा ने अपनी तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है । अंबाला में भाजपा का विजय संकल्प संवाद हुआ

जेपी नड्डा ने अंबाला में कहा पहले सभी पार्टियाँ कहती थी हम बड़े हैं लेकिन हम 11 करोड़ पार कर चुके हैं इस साल हमने साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा सदस्य जोड़े हैं 3 करोड़ डिजिटल के जोड़ने बाकि है। आज हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और भाजपा ने अपनी तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है । अंबाला में भाजपा का विजय संकल्प संवाद हुआ

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और भाजपा ने अपनी तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है । आज अंबाला में भाजपा का विजय संकल्प संवाद हुआ । जिसमे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा , चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर , हरियाणा प्रभारी अनिल जैन , प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला,विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर ,  कैबिनेट मंत्री अनिल विज सहित विधायक व सांसद भी मौजूद रहे । जहां जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से चुनावो को लेकर बातचीत की ।हरियाणा में 75 पार की आशा लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है । अंबाला में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अंबाला, पंचकूला व यमुनानगर के कार्यकर्ताओं से विजय संकल्प संवाद करने पहुंचे । इस दौरान हरियाणा भाजपा का तमाम नरेतित्व मौजूद रहा । मंच से बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा पहले कांग्रेस की तूती बोलती थी तब वे हमे कहते थे तुम्हे नही पता राजनीती क्या होती है आज हम उनसे पूछते हैं राजनीती क्या होती है। नड्डा ने कहा जो भाजपा में आ गया वो भाग्यशाली है। जेपी नड्डा ने अंबाला में कहा पहले सभी पार्टियाँ कहती थी हम बड़े हैं लेकिन हम 11 करोड़ पार कर चुके हैं इस साल हमने साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा सदस्य जोड़े हैं 3 करोड़ डिजिटल के जोड़ने बाकि है। आज हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। जेपी नड्डा ने अंबाला में मंच से बोलते हुए कहा देश में कई पार्टियाँ काम कर रही है कोई वंशवाद से जुड़ा है तो कोई व्यक्तिवाद से जुड़ा है लेकिन भाजपा कार्यकर्तावाद से जुडी है। जेपी नड्डा ने मंच से अपने संबोधन में कहा चुनाव में नेता नियत निति वातावरण की जरूरत होती है। नेता भाजपा के पास है। ट्रम्प का हाथ पकड़ कर यह मोदी जी ने बता दिया है कोई ऐसे ट्रम्प का हाथ नही पकड़ सकता। जेपी नड्डा अंबाला में कार्यकर्ताओ को चुनाव में तैयार रहने को तो कह गये साथ ही कार्यकर्ताओ से कहा कि उपर देखना बंद करें निचे देखें अपना बूथ मजबूत रखे। अंबाला में जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओ को जीत पक्की करने और मेहनत करने के लिए नड्डा ने कार्यकर्ताओ को स्पष्ट कहा कि वे भाजपा की नीतियों को जनता के बीच लेकर जाये 370 , तीन तलाक खत्म करने सती प्रथा खत्म करने के बारे में बताये।