अम्बाला में सड़क किनारे लावारिस छोड़ी हजारों बोतल अवैध शराब

हरियाणा के गब्बर का खौफ में शराब माफिया पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है , रात के अँधेरे में सड़क किनारे लावारिस छोड़ी हजारों बोतल अवैध शराब , बीते एक माह से अंबाला पुलिस शराब माफिया पर लगातार कस रही है शिकंजा , इससे पहले भी दो बार मिल चुकी है लावारिस शराब।

अम्बाला में सड़क किनारे लावारिस छोड़ी हजारों बोतल अवैध शराब

अम्बाला (अंकुर कपूर) || हरियाणा के गब्बर यानी गृह मंत्री अनिल विज का शराब माफियाओं पर खौफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।  पहले सोनीपत में शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा गया तो अब बारी अंबाला के शराब माफियाओं की है।  बीते एक माह से अंबाला पुलिस लगातार अवैध शराब के गोदामो को पकड़ चुकी है।  गब्बर का खौफ और पुलिस का बढ़ता शिकंजा शराब माफियाओं के लिए मानों आतंक बन गया हो।  अंबाला में अब शराब माफिया अपनी अवैध शराब सड़कों पर गैर कर भागने लगे हैं।  आज भी ऐसा एक मामला दिल्ली अमृतसर नेशनल हाइवे पर सामने आया। 

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज जिन्हें हरियाणा की राजनीति का गब्बर भी कहा जाता है , इन दिनों शराब माफियाओं पर बहुत सख्त हैं।  अवैध शराब के गोरखधंदे को बंद करने के लिए उन्होंने एक माह पहले अंबाला में दो एसआईटी बनाई जिनका काम अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसना है।  अंबाला में बीते एक माह से  अंबाला पुलिस इन शराब माफियाओं के 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और उनके कई अवैध गोदामों पर रेड मार चुकी है जहाँ से हजारों लीटर अवैध शराब बरामद हुई।  आज भी अंबाला अमृतसर नॅशनल हाइवे के साथ लगती सड़क पर हजारों बोतल अवैध शराब लावारिस हालत में मिली। रात के अँधेरे  में इस शराब को कोई अनजान व्यक्ति लावारिस हालत में गेर कर  फरार हो गया।  बहरहाल अंबाला पुलिस ने इस शराब को कब्जे में लेकर अगली छानबीन शुरू कर दी है।