चंडीगढ़ नंबर की तेज रफ्तार ऑडी ने ली युवक की जान, आरोपी मौके से फरार

रविवार रात को वह अपने भाई नीतीश कुमार के साथ अंबाला कैंट निजी काम से जा रहे थे। दोनों मोहड़ा फ्लाई ओवर के पास व्हीकल के इंतजार कर रहे थे। इसी बीच शाहाबाद की तरफ से चंडीगढ़ नंबर की तेज रफ्तार ऑडी गाड़ी आई। उन्होंने बताया कि लापरवाह गाड़ी चालक ने उसके भाई को सीधी टक्कर मारी और काफी दूर तक सड़क पर घसीटता हुआ ले गया। जब उसने अपने भाई के पास जाकर देखा तो उसके भाई की मौत हो चुकी थी।

अंबाला || अंबाला कैंट में ऑडी गाड़ी की टक्कर से बिहार के नितीश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हुआ। चंडीगढ़ नंबर की तेज रफ्तार ऑडी गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े मजदूर को सीधी टक्कर मारी और काफी दूर तक घसीटती ले गई। हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर की शिनाख्त बिहार के जिला समस्तीपुर गांव तेतरपुर निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
 अक्सर लोग लापरवाही  से गाड़ी चलाते है और उसका अंजाम दूसरे लोगों को भुगतना पड़ता है। अंबाला के मोहड़ा में ऐसे ही एक अनियत्रित ऑडी गाड़ी ने बिहार के निवासी नितीश कुमार को टक्कर मार दी जिसकी वजह से नितीश की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह प्रताप फैक्ट्री (मोहड़ा) में नौकरी करता है। रविवार रात को वह अपने भाई नीतीश कुमार के साथ अंबाला कैंट निजी काम से जा रहे थे। दोनों मोहड़ा फ्लाई ओवर के पास व्हीकल के इंतजार कर रहे थे। इसी बीच शाहाबाद की तरफ से चंडीगढ़ नंबर की तेज रफ्तार ऑडी गाड़ी आई। उन्होंने बताया कि लापरवाह गाड़ी चालक ने उसके भाई को सीधी टक्कर मारी और काफी दूर तक सड़क पर घसीटता हुआ ले गया। जब उसने अपने भाई के पास जाकर देखा तो उसके भाई की मौत हो चुकी थी। आरोपी ऑडी चालक एक बार मौके पर रुका, लेकिन फिर चकमा देकर फरार हो गया। 

इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी रजनीश ने बताया कि देर रात उन्हें सुचना मिली थी कि पड़ाव थाने के एरिया में बिहार का एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था और एक गाड़ी के द्वारा टक्कर मार दी गई है जिसकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।