कोरोना के चलते राधाष्टमी का मेला स्थगित...

मथुरा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बरसाना में राधाष्टमी का मेला स्थगित कर दिया गया है । बाहर से आने वाकई श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है |

कोरोना के चलते राधाष्टमी का मेला स्थगित...

मथुरा (मदन सारस्वत) || मथुरा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए  बरसाना में राधाष्टमी का मेला स्थगित कर दिया गया है । बाहर से आने वाकई श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है ।जिला प्रशासन ने इसका निर्देश भी जारी कर दिया है । मंदिर के अंदर परम्परा गत रूप से सेवा पूजा जारी रहेगी ।

श्रद्धालुओं के लिये मंदिर के पट पहले से ही बंद है । एसडीएम प्रशासन ने भी उच्च अधिकारियों सहित यूपी हरियाणा राजस्थान के आधा दर्जन जिलों को बरसाना में आयोजित होने वाले राधा अष्टमी मेला में भीड़ रोकने के लिए पत्र  भी लिखा है भेजे पत्र में अपने क्षेत्र में राधा अष्टमी मेला निरस्त होने का वृहद प्रचार कराने का अनुरोध किया है भेजे पत्र में अपने क्षेत्र में राधा अष्टमी मेला निरस्त होने का वृहद प्रचार कराने का अनुरोध किया है नगर की समस्त सीमाएं सील रहेंगी वहीं कस्बे में कस्बे के ही नागरिकों को आधार कार्ड से प्रवेश मिलेगा । जिला अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा का कहना है कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नही किया जाएगा ।इस बारे में एस डी एम स्तर से पहले ही तय कर लिया गया था । इस बार राधा अष्टमी मेले पर भीड़ को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है आस पास के जिलों के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है । मंदिर के अंदर सेवा पूजा परम्परागत रूप से चलती रहेगी |