PM मोदी के टीबी मुक्त पंचायत सोच को जमीन पर उतारने की तैयारी 

स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कार्यशैली को तेज कर दिया, अस्पताल इमारत का निर्माण किया जाना है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहले ही घोषणा की, 700 बेड का अस्पताल होगा,

PM मोदी के टीबी मुक्त पंचायत सोच को जमीन पर उतारने की तैयारी 

||Haryana||Rajnipal|| गुरुग्राम में सामान्य अस्पताल के निर्माण कार्य को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कार्यशैली को तेज कर दिया है। आज इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की डीजी गुरुग्राम पहुंची और सिविल लाइन स्थित पुराने सामान्य अस्पताल की बिल्डिंग का दौरा किया। इस बिल्डिंग को पूरी तरह से तोड़कर अस्पताल इमारत का निर्माण किया जाना है।

हरियाणा सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहले ही घोषणा की है कि गुरुग्राम के पुराने सामान्य अस्पताल की इमारत को तोड़कर नई इमारत तैयार की जाएगी, जो कि 700 बेड का अस्पताल होगा। स्वास्थ्य विभाग को शिक्षा विभाग की तरफ से 2 एकड़ से ज्यादा जमीन भी इस अस्पताल के लिए पुरानी इमारत के बराबर में दी गई है जिसके चलते अस्पताल के निर्माण कार्य की अर्चने खत्म हो गई है।

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अस्पताल की इमारत को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है और जल्द ही यहां निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा जिसके बाद लोगों को एक बड़ी राहत मिल जाएगी। जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं यहां मिलेंगी तो उसके साथ-साथ अत्याधुनिक तौर पर भी इस अस्पताल को तैयार किया जाएगा।