इनेलो से अलग होकर जजपा ने बनाई अपनी विशेष पहचान : नैना चौटाला

नैना चौटाला ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव जावा, पालड़ी सहित दर्जनों गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी और जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। नैना ने इनेलो की रैली को लेकर कहा कि मैं इनेलो पर कटाक्ष नहीं करूंगी, वो अपने तरीके से कुछ करें सब करते हैं। इनेलो की रैली में इंडिया महागठबंधन के नेता आएं तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

चरखी दादरी || जजपा की बाढड़ा विधायक नैना चौटाला ने कहा कि इनेलो से अलग होकर जजपा ने अपनी विशेष पहचान बनाई है। यहीं कारण है कि हरियाणा में पार्टी की जितनी भी रैलियां होती हैं, सब रिकार्ड बनाती हैं। इसी कड़ी में 17 सितंबर को दादरी व 25 सितंबर को राजस्थान के सीकर में होने वाली रैलियां भी ऐतिहासिक होंगी। नैना चौटाला ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव जावा, पालड़ी सहित दर्जनों गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी और जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। नैना ने इनेलो की रैली को लेकर कहा कि मैं इनेलो पर कटाक्ष नहीं करूंगी, वो अपने तरीके से कुछ करें सब करते हैं। इनेलो की रैली में इंडिया महागठबंधन के नेता आएं तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जजपा का लगातार जनाधार बढ़ रहा है। कहा कि दक्षिण हरियाणा ने उनकी चार पीढ़ियों को समर्थन दिया है जिसका वे विकास करके कर्जा चुकाएंगे। अजय चौटाला की कर्मभूमि पर 17 सितंबर को दादरी की रैली पार्टी का भविष्य तय करेगी। रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। नैना ने कहा कि दादरी जिले की जनता ने हर समय हमारा साथ दिया है जिसका विकास कार्यों के जरिए एहसान उतारने का काम करेंगे। प्रदेश की जनता विकास के नाम पर आगामी विधानसभा चुनाव में जजपा को वोट देने का काम करेगी और प्रदेश के विकास को और गति देने का काम किया जाएगा।