फतेहाबाद में किसानों को चाहिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का इस्तीफा...

किसानों को चाहिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का इस्तीफा, किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप नथवान बोले- 6 अक्टूबर को सिरसा में तमाम किसान संगठन एकत्रित होकर करेंगे दोनों नेताओं के निवास स्थान का घेराव

फतेहाबाद में किसानों को चाहिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का इस्तीफा...

फतेहाबाद (सतीश खटक) || हरियाणा के किसानों को चाहिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का इस्तीफा, किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप नथवान बोले- 6 अक्टूबर को सिरसा में तमाम किसान संगठन एकत्रित होकर करेंगे दोनों नेताओं के निवास स्थान का घेराव, किसान नेता का आरोप- आज किसान के खिलाफ काले कानून लागू किए जा रहे हैं और इन नेताओं ने किसानों के नाम पर वोट जुटाए और आज सत्ता का सुख भोग रहे हैं, आज किसान दुविधा में है और यह दोनों नेता सत्ता का सुख भोग रहे हैं ऐसे में किसान एकत्रित होकर अब इनके इस्तीफे से कम किसानों को कुछ मंजूर नहीं, पंजाब में जिस तरह बादल परिवार का घेराव करके हरसिमरत कौर का इस्तीफा किसानों ने दिलवाया ठीक इसी तरह डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और रणजीत चौटाला का इस्तीफा हरियाणा में किसान दिलवाएंगे, जो संगठन अभी तक किसानों के इस फैसले के समर्थन से बाहर हैं उनसे भी अपील है कि वह भी 6 अक्टूबर को सिरसा पहुंचकर किसानों के संघर्ष को मजबूत बनाएं।

पंजाब में बादल परिवार को किसानों ने इस्तीफे के लिए मजबूर करके केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा दिलवाया और अब उसी तर्ज पर हरियाणा के किसान डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के इस्तीफे के लिए आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। हरियाणा के किसानों को इन दोनों नेताओं के इस्तीफे चाहिए जिसके लिए 6 अक्टूबर को सिरसा में इन दोनों नेताओं के निवास स्थान का किसान संगठन घेराव करेंगे। ये एलान करते हुए किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप सिंह नथवान ने कहा कि आज किसान के खिलाफ सरकार काले कानून लागू कर रही है और किसान दुविधा में है लेकिन हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला सत्ता का सुख भोगने में लगे हुए हैं। मनदीप सिंह ने नथवान ने कहा कि ये दोनों नेता किसान के नाम पर वोट जुटा कर सत्ता की कुर्सी तक पहुंचे हैं और आज किसान दुविधा में है लेकिन ये दोनों नेता सत्ता का सुख भोग रहे हैं। किसान नेता मनदीप सिंह नथवान ने कहा कि 6 अक्टूबर सिरसा में दोनो नेताओं के निवास स्थानों का बड़ा घेराव किसान संगठन करने जा रहे हैं और जो संगठन अभी इस फैसले से बाहर समर्थन में हैं, हमारी अपील है कि वे संगठन भी हमारे साथ आकर किसानों के संघर्ष को मजबूत करें। मनदीप सिंह ने कहा कि जिस तरह से पंजाब में बादल परिवार का घेराव करके किसानों ने हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा दिलवाया उसी तरह हरियाणा के किसान भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और रणजीत सिंह चौटाला का इस्तीफा दिलवा कर रहेंगे।