अम्बाला के अनिल विज का विपक्ष पर जुबानी हमला!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग दिन-रात मेहनत कर रहा है इसी कड़ी में आज अंबाला को एक और बड़ी सौगात स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी है, विज ने आज अंबाला शहर में 55 करोड़ की लागत से बनने वाले टीबी अस्पताल का नीव पत्थर रख शिलानस किया |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग दिन-रात मेहनत कर रहा है इसी कड़ी में आज अंबाला को एक और बड़ी सौगात स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी है, विज ने आज अंबाला शहर में 55 करोड़ की लागत से बनने वाले टीबी अस्पताल का नीव पत्थर रख शिलानस किया | इस दौरान स्थानीय विधायक असीम गोयल भी मौजूद रहे इस दौरान गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा की जब स्थानीय विधायक असीम गोयल ने दूसरी बार इलेक्शन जीता था उस वक्त उन्होंने कहा था की हमारा टीबी अस्पताल बहुत खराब है और उसे ठीक करने की गुहार लगाई थी जिसके बाद विज ने मंच से टीबी इंस्टीट्यूट बनाने की बात कही थी और आज उसी अस्पताल की आधारशिला रखी है ये इंस्टीट्यूट सभी सुविधाओं के भरा होगा 2 आईसीयू भी होगे इस सेंटर से आस पास के 4 से 5 प्रदेशों को इसका लाभ होगा , इस दौरान उन्होंने 2025 तक हरियाणा को टीबी मुक्त करने की बात भी कही। 

हरियाणा के लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी देते हुए अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा की हरियाणा के सभी अस्पतालों , पीएससी में वे जनता को हर प्रकार की सुविधा देना चाहते हैं हर अस्पताल में X - RAY मशीन और ECG मशीन लगाना चाहते हैं लेकिन कुछ लापरवाह अफसर रोड़े अटका कर बेवजह अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कर रहे है, उन्होंने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा की मुझे बुद्धि ठीक करनी आती है और हाल ही में पुलिस कर्मियों का इलाज किया है अगर जरूरत पड़ी तो औरो का भी इलाज करुगा।

इस दौरान मंच से विज ने विपक्ष पर निशान साधते हुए कहा की जो लोग अपना संगठन नही बना पाए वो हमसे बराबरी करने की बात करते है उन्होंने ऐसा क्या किया है जो हमसे मुकाबला करेंगे , वही कांग्रेस में आपसी खींचा तानी किसी से छुपी नहीं है जिसपर चुटकी लेते हुए विज ने कहा की हरियाणा में ये क्या तमाशा चल रहा है शैलजा हुड्डा को नही मानती किरण चौधरी हुड्डा के कार्यक्रम में नहीं जाति ये विधान सभा में एक ही बेच पर साथ साथ बैठते है मैने आज तक इनको आपस में बात करते नही देखा , उन्होंने कहा की हुड्डा जिंदगी में दोबारा मुख्यमंत्री नही बन सकता तेरे लिए मैने जेल में कमरा बुक किया हुआ है ।